महाकाल लोक के बाद अब श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग परिसर भी जल्द ही दमकेगा। 55 करोड़ रुपए की लागत से महाकाल मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग काम करवा रही है। न्यू वेटिंग हॉल, नंदी हॉल, कार्तिकेय मंडपम और गणेश मंडप का रेनोवेशन होगा। पूरे मंदिर का फ्लोर बदलने के साथ मंदिर में आधुनिक सुविधाएं भी बढ़ेंगी। इसके लिए काम शुरू हो चुके हैं। सभी काम 30 जुलाई से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
महाकाल लोक के पहले चरण का लोकार्पण होने के बाद से मंदिर में डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंदिर का बाह्य भाग के बाद अब मंदिर के अंदर विस्तारीकरण के दूसरे फेज के तहत मंदिर में टनल और नंदी हॉल में रजत का काम होने के साथ नया एसी, अकॉस्टिक और मंदिर परिसर का फ्लोरिंग को बदला जाएगा। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि अभी परिसर 25 हजार वर्गफीट में फैला है, जिसे बढ़ाकर 80 हजार वर्गफीट किया जा रहा है। इस काम में 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे। महाकाल मंदिर परिसर विस्तार और न्यू वोटिंग हॉल में 23.09 करोड़ रुपए खर्च होंगे। ढाई माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
2200 कमरों के भक्त निवास के लिए सोनू सूद देंगे दान
फिल्म स्टार सोनू सूद महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के प्रस्तावित 2200 कमरों के नए भक्त निवास के लिए दान देंगे। सोनू महाकाल मंदिर में दर्शन करने आए थे, तब उन्होंने वादा किया था कि प्लान बनाएं, मैं राशि देने के लिए तैयार हूं। अब प्लान तैयार होते ही सोनू ने भक्त निवास के लिए राशि देने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। सोनू ने वादा किया था कि भक्त निवास का प्लान जब फाइनल हो जाए, तब चर्चा कर लेना। अब 200 करोड़ से अधिक से 32 एकड़ में बनने वाले भक्त निवास के लिए महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने सूद से चर्चा की तो उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। हालांकि, अब तक ये फाइनल नहीं हो पाया है कि सोनू कितनी राशि दान में देंगे।
0 टिप्पणियाँ