Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एकता और अखंडता के लिए साम्प्रदायिक सद्भावना के साथ सभी धर्म का सम्मान करते हुए सर्वधर्म रोजा इफ्तार सम्पन्न

पिताजी का सपना अब मेरा कर्तव्य है - सत्यनारायण पटेल

एकता और अखंडता के लिए साम्प्रदायिक सद्भावना के साथ सभी धर्म का सम्मान करते हुए सर्वधर्म रोजा इफ्तार सम्पन्न
इन्दौर। श्री गणेश की नगरी खजराना क्षेत्र में सर्वधर्म सद्भाव की भावना को लेकर राष्ट्रीय एकता के लिए रोजा इफ्तार का आयोजन अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल की अगुवाई में  किया गया। आयोजन में सभी धर्मावलंबियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
समाजसेवी मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि देश की एकता और अखंडता के लिए साम्प्रदायिक सद्भावना के साथ सभी धर्म का सम्मान करते हुए सर्वधर्म रोजा इफ्तार का आयोजन खजराना स्थित क्राउन कमिटि हॉल, कालका मंदिर के सामने आयोजित किया गया।
आयोजक सत्यनारायण पटेल ने कहा कि पूज्यनिय पिता स्व. श्री रामेश्वर पटेल की जो सोच थी सभी समाजों को एकत्रि कर सभी को साथ लेकर चलना और शहर के विकास और देश के विकास के विषय में हर संभव प्रयास करना, जिससे राष्ट्रीय एकता और अखंडता बनी रहे। उन्हीं के नाम से गठित संस्ता गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में समय-समय पर शहीदों, सैनानियों, विभिन्न त्यौहारो एवं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम कर उन्हें याद करती है। अब यही मेरा कर्तव्य है, जिसे मैं निष्ठापूर्वक निभाता रहूंगा।
रमजान के पवित्र माह में अल्ला के रहमो करम के चलते हर मुसीबत का सामना करते हुए रोजा रखने वाले रोजदार को जो शक्ति मिलती है वह उसे जन्नत तक ले जाती है। उक्त विचार विभिन्न धर्मावलंबियों ने व्यक्त किए।
 आयोजन में मुख्य रूप से अशरफी बाबा, मोहन पहलवान, शेख अलीम, अन्नु पटेल, इकबाल खान, अमन बजाज, हेमन्त पाल, शैलेष गर्ग, विजय राठौर, विनोद पटेल, राहुल पटेल, ज्योतिषा भागवताचार्य श्री ओझा, दिलीप राजपाल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार अख्तर नेता ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ