Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के 4 तरीके

तस्वीर प्रतीकात्मक है। - Dainik Bhaskar

तस्वीर प्रतीकात्मक है।

आज के दौर में बच्चों को इंटरनेट से दूर रखना नामुमकिन है। लेकिन इंटरनेट की दुनिया ना सिर्फ अच्छी चीजें सिखाती हैं, बल्कि यहां गलत चीजों का भी अनलिमिटेड भंडार है। ऐसे में कई माता-पिता को अपने बच्चों की चिंता रहती है कि कहीं वे कुछ आपत्तिजनक कॉन्टेंट ना देखने लगे। अब आप उनको इंटरनेट से दूर तो नहीं कर सकते, लेकिन उन पर नजर जरूर रख सकते हैं, वह भी उनकी फीलिंग्स को ठेस पहुंचाए बगैर। ये सब करने के लिए बहुत ही आसान तरीके हैं। आइए आज ऐसे ही 4 तरीकों के बारे में जानते हैं:

1. वेब ब्राउजिंग पर नजर:

सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उनके वेब ब्राउजर पर नजर रखें जैसे कि वे क्या सर्च करते हैं, किस तरह की साइट्स पर नियमित रूप से एक्टिव रहते हैं। इसके लिए आप Google Family Link का उपयोग कर सकते हैं। Google Family Link के एप को आप अपने फोन पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है। Google Family Link की मदद से आप बच्चों की डेली एक्टिविटीज पर पूरी तरह नजर रख सकते हैं और जान सकते हैं कि वे किस समय क्या देख रहे हैं और कितनी देर तक उस साइट विशेष पर एक्टिव थे। अगर आपको कुछ गलत एक्टिविटी दिखती है तो आप अपने बच्चों से बात करके उन्हें समझा सकते हैं कि क्या सही है और क्या गलत।

2. बच्चों के लिए डेटा लिमिट करें

अगर आप चाहते हैं कि बच्चे ज्यादा देर तक इंटरनेट पर एक्टिव न रहें, जब उनका काम खत्म हो जाए तब इंटरनेट के बजाय पुस्तकों से पढ़ाई करें तो आप डेटा लिमिट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सभी के स्मार्टफोन्स में डेटा लिमिट का ऑप्शन दिया जाता है, जिससे हम एक खास डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं। इस लिमिट के पार होने के बाद इंटरनेट चलना बंद हो जाएगा। डेटा लिमिट सेट करने के लिए पहले आपको सेटिंग्स में जाना है, फिर नेटवर्क्स में जाकर उसके बाद मोबाइन डेटा पर क्लिक करना है (Settings >>> Networks >>> Mobile deta)। इसमें आपको डेटा लिमिट का ऑप्शन मिलेगा, जहां जाकर आप एक खास डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं। आपके बच्चे जिन एप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनका डेटा लिमिट आप पहले ही सेट करके रखें। उस लिमिट के क्रॉस होते ही फोन में इंटरनेट चलेगा ही नहीं।

3. स्क्रीन पिनिंग

कई बार ऐसा होता है कि आपने जिस काम के लिए बच्चों को फ़ोन दिया है, बच्चे उसे छोड़कर कुछ और ही कर रहे होते हैं। ऐसे में स्क्रीन पिनिंग (Screen Pinning) का ऑप्शन बहुत काम आता है। Screen Pin कर देने से बच्चे Pinned एप के अलावा और कोई एप आपकी अनुमति के बगैर इस्तेमाल नहीं कर सकते। Screen Pin करने के लिए Settings में जाएं और Screen Pinning या App Pinning को सर्च करें और अपने हिसाब से एप को सिलेक्ट करके इनेबल कर दीजिए। उसके बाद आपके बच्चे सिर्फ उन्हीं एप्स को खोल पाएंगे, जिन्हें अपने Pin किया होगा।

4. एप पर्चेसेज

आपके बच्चे आपके फ़ोन से किसी एप को खरीद ना लें या उसमें फालतू पैसा ना लगा दें, इसके लिए आप अपने एप स्टोर में जाकर एप एक्सेस को रेस्ट्रिक्ट कर सकते हैं और साथ ही ‘एज रेस्ट्रिक्शन’ लगा सकते हैं, जिससे किसी भी तरह के एडल्ट एप्स उन्हें शो नहीं होंगे। ऐसा करने के लिए सबसे पहले एप परचेज पर पॉसवर्ड सेट करना होगा। इसके बाद ही आप एप एक्सेस को रेस्ट्रिक्ट कर पाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ