Header Ads Widget

Responsive Advertisement

गबन कांड में उषाराज पावली सहित 10 की पेशी:​​​​​​​सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत एक मई तक बड़ी

प्रदेश के सबसे बहुचर्चित जेल गबन कांड में सभी आरोपियोंं को जेल भेजने के बाद सोमवार को सभी दस आरोपियों की न्यायिक हिरासत की तय सीमा खत्म होने के बाद सिर्फ उषाराज व उसकी बेटी को कोर्ट लाया गया। न्यायालय ने सभी आरोपियों की एक मई तक के लिए न्यायिक हिरासत बड़ा दी।

केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में कर्मचारियों के भविष्य निधी के लगभग 13.54 करोड़ के गबन कांड अब तक पुलिस के हत्ते चढ़े 10 आरोपी की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जगदीश परमार को महिदपुर जेल वही उषा राज रिपुदमन और शैलन्द्र सिकरवार को 17 अप्रेल तक के लिए इंदौर की सेंट्रल जेल भेजा था। जिस ठेले वाले के अकाउंट में करोडो रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ उसे उज्जैन की भैरवगढ़ जेल भेजा था मामले में उषा राज की बेटी पावली को देवास की जेल भेजा गया था। सोमवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर उज्जैन कोर्ट में उषा राज और पावली को पेश किया गया। वही बाकी सभी आरोपियों की पेशी जेल से वीसी से हुई। कोर्ट ने सभी की हिरासत 15 दिन बड़ाकर एक मई तक के लिए कर दी। प्रकरण में उषाराज,पुत्री पावली,जगदीश परमार, प्रहरी रिपूदमन,शैलेंद्र सिंह,सटोरिए रोहित चौरसिया,रिंकू मांदरे,हरिश गेहलोद, धमेंद उर्फ रामजाने व शुभम बमोरी की न्यायिक हिरासत 1 मई तक के लिए बड़ा दी गई।

माँ बेटी का मिलन-

आरोपियों में रिपूदमन व शैलेंद्र भी इंदौर जेल और जगदीश महिदपूर उप जेल में बंद है। इनकी पेशी जेल से ही हो गई। इसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि माँ बेटी की पेशी भी वीडियो कांफ्रेसिंग से हो सकती थी। इसके बाद भी उषाराज व पावली को लाया गया।गबन काण्ड में फरार प्रहरी धर्मेंद्र लोधी, सुशील परमार,अंमित मीणा,सुमीत मीणा, सोनू,राहुल मालवीय,अवधेश उर्फ पिंटू तोमर को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ