Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चुनाव आयोग के निर्देश:एक परिवार के सदस्यों का मतदान केंद्र भी एक ही हो; मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए एक और मौका

नगरीय निकाय के चुनाव में मतदान केंद्रों को लेकर अधिकांश शिकायतें ये थीं कि एक ही परिवार के सदस्यों के मतदान केंद्र अलग-अलग बना दिए गए थे, जबकि वे साथ रहते हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि अब ऐसा न हो। बीएलओ इस पर खास तौर पर ध्यान दें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केंद्र का सर्वे कर मतदाता सूची की शुद्धता का काम पूरा करें। मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए एक और मौका उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर हो। दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की विशेष रूप से जांच करें और मौके पर जाकर उनके आधार नंबर/समग्र आईडी नंबर ले। साथ ही समान फोटो वाले मतदाताओं का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार विलोपन और संशोधन की कार्रवाई करें।

ऐसे मतदाता जिनकी फोटो स्पष्ट नहीं है, उन मतदाताओं से संपर्क कर अपने मोबाइल से संशोधित फोटो अपलोड करें। मतदान केंद्र की सुविधाओं की जानकारी बीएलओ एप से दर्ज करें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर मतदान भवन की लेटेस्ट फोटो अपलोड कर मतदान केंद्र की सुविधाओं की जानकारी (अच्छा/बुरा) बीएलओ एप से दर्ज की जाए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ