Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पूर्व मंत्री ने अमित शाह को बताया चमत्कारी पुरुष:प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के यहां ईडी, सीबीआई के छापे पड़ने की जताई आशंका

 

इंदौर में कांग्रेस लगातार केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस के पूर्व मंत्री व विधायक सज्जन वर्मा ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने प्रदेश के दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए उन्हें चमत्कारी पुरुष बताया। साथ ही उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं के यहां ईडी, सीबीआई के छापे पड़़ने की भी आशंका जताई।

चलिए जानते है पूर्व मंत्री वर्मा ने ओर क्या कुछ कहा…

शनिवार को पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने प्रेस वार्ता में गृहमंत्री अमित शाह को चमत्कारी पुरुष कहा। उन्होंने कहा - आज भारत के गृहमंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में है। एनसीबी की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश महिलाओं, अनुसूचित जाति जनजाति के प्रति अपराधों की श्रेणी में नंबर वन पर है। अमित शाह जी है आए है उनका पदार्पण हुआ है। हम समझते है वे बड़े चमत्कारी पुरुष हैं।अमित शाह साहब कोई चमत्कार करके जाएंगे कि हमारे मध्यप्रदेश से अपराध कम हो जाएं।लेकिन जब-जब इनका पदार्पण हुआ है, मध्यप्रदेश की धरती पर तब-तब क्राइम रेट बढ़ा है।

आज तो वे कमलनाथ जी को चुनौती देने छिंदवाड़ा में आए है। कमलनाथ जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के वक्त नरेंद्र मोदी साहब भी आए थे। ओजस्वी भाषण भी दिया उसका परिणाम ये हुआ कि छिंदवाड़ा में सात सीटें है, सभी सीटें कांग्रेस जीती थी। अमित शाह जी आए है, उन्होंने बीड़ा उठाया है कि छिंदवाड़ा में कांग्रेस को हराकर, कमलनाथ जी को हराकर वो बीजेपी की विजय पताका फहराएंगे। मैं समझता हूं कि 35 हजार से नकुलनाथ जीते थे। अमित शाह के जाने के बाद वे 1 लाख 35 हजार वोटों से जीतेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 66 सीटों पर कांग्रेस का फोकस है।

चीफ जस्टिस से गुजारिश है कि केस का रिव्यू करें - वर्मा

सज्जन वर्मा ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के मामले में कहा कि भारत में लोकतंत्र को जख्मी करने के लिए बीजेपी दृढ़ संकल्पित हो चुकी है। ऐसा कोई सा विपक्षी दल नहीं है, जिसके प्रमुख नेताओं के यहां ईडी, सीबीआई के छापे नहीं पड़ रहे हो। जिस तानाशाही तरीके से देश की सरकार चलाई जा रही है। लोकतंत्र के प्रहरियों को एक-एक कर जेल में डालने की कवायद चल रही है। विपक्ष को जड़ मूल से खत्म कर दो फिर चाहे वह आप पार्टी के अरविंद केजरीवाल का मामला हो, चाहे कर्नाटक में कांग्रेस के डी.के शिवकुमार हों, चाहे लालू प्रसाद यादव का परिवार हो। ऐसा कोई विपक्ष का दल नहीं बचा जहां सीबीआई, ईडी के छापे न पड़ रहे हो।

न्यायपालिका राहुल गांधी को दो साल की सजा देती है, एक माह का समय देती है कि आप ऊपर की अदालत में जाए, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद इतना भय है बीजेपी को कि 10 घंटे में लोकसभा स्पीकर ने निर्णय ले लिया और राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी जाती है।

मध्यप्रदेश में बीजेपी के दो विधायकों को कोर्ट सजा देती है, कोर्ट विधानसभा स्पीकर को चिट्‌ठी भेजती है कि इनकी सदस्यता के बारे में तत्काल निर्णय ले। 6 महीने तक लेटर बस्ते में डालकर रख दिया, कोई निर्णय नहीं लिया। मेरा अनुरोध है जब 6 महीने तक दो विधायकों का मामला ठंडे बस्ते में डाल सकते हैं, तो राहुल गांधी से कौन सा डर है आपको कि दस घंटे में ही सदस्यता समाप्त कर दी। वे बोले मैं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से गुजारिश करता हूं कि वे राहुल गांधी के केस को रिव्यू करें।

प्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं पर शिकंजा कस सकते है

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा कि ईडी को हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मजबूत किया था। मगर आज इसे हथियार बनाकर विपक्ष के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आशंका जताई है कि मध्यप्रदेश के बड़े कांग्रेस नेताओं पर ईडी, सीबीआई शिकंजा कस सकते है। रायपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के दो दिन पहले अधिवेशन की पूरी व्यवस्था संभालने वाले के यहां इनकम टैक्स और सीबीआई के छापे पड़े है। ये तो बड़ा हथियार उन्हें मिला है, लेकिन देश की जनता गंभीर है समय आने पर वह बदला लेगी।

विजयवर्गीय को लेकर कहा हमारी जरूरत पड़े तो बुला लेना

सज्जन वर्मा ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर भी निशाना साधा। पितृ पर्वत पर हो रहे आयोजन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सही समय पर कैलाश भाई सही दिशा की ओर बढ़ गए है। उस उम्र में पूजा-पाठ, धर्म की गति को बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। मैं साधुवाद देता हूं कैलाश भाई आप अपने उद्देश्यों में सफल रहे, कभी हमारी जरूरत पड़े तो बुला लेना…।

इंदौर को जल्द मिलेगा अध्यक्ष

पिछले काफी समय से इंदौर में शहर कांग्रेस अध्यक्ष के पद को लेकर खींचतान चल रही है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों अध्यक्ष पद पर कौन बैठेगा उसे लेकर भोपाल में कोर कमेटी की बैठक की जा चुकी है। जिसमें निर्णय भी लिया जा चुका है। अगले एक हफ्ते में घोषणा हो जाएगी। बताया जा रहा है कि वैसे तो ये घोषणा हाल ही में होने वाली थी, लेकिन राहुल गांधी का मामला आने के चलते इसे आगे बढ़ा दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ