Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मौआ बांध बनेगा पर्यटन स्थल:पर्यटन के नक्शे पर उभरेगा रमौआ बांध, मिनी क्रूज और बोट चलेंगी, पर्यटन बोर्ड को भेजा प्रस्ताव; 5 करोड़ होंगे खर्च

वाटर पैरासाइक्लिंग, वाटर स्पोर्टस, स्पीड बोट, पैडल बोट आदि - Dainik Bhaskar

वाटर पैरासाइक्लिंग, वाटर स्पोर्टस, स्पीड बोट, पैडल बोट आदि

मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम तिघरा बांध के बाद रमौआ बांध को  पर्यटन के नक्शे पर लाने की तैयारियों में जुट गया है। निगम ने एक प्रस्ताव तैयार कर मप्र पर्यटन बोर्ड को पहुंचा दिया है। वहां से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही रमौआ बांध को पर्यटकों की सुविधा के हिसाब से विकसित करने का काम किया जाएगा।

निगम यहां पर पर्यटकों के लिए क्रूज, मिनी क्रूज, स्कूटर बोट और बोट के साथ-साथ चप्पू नाव भी चलाने की योजना पर काम करेगा। अभी इस पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान अफसर लगा रहे हैं। पर्यटन निगम के अधिकारियों ने पिछले दिनों रमौआ बांध का दौरा कर अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि रमौआ बांध, ग्वालियर का यूनिक पिकनिक स्पॉट होगा।

रमौआ में मिलेंगी यह सुविधाएं

  • क्रूज/मिनी क्रूज पर्यटन, जहाज पर जन्मदिन, विवाह कार्यक्रम, योग सत्र, डिनर पार्टी, फिल्म शूटिंग।
  • वाटर पैरासाइक्लिंग, वाटर स्पोर्टस, स्पीड बोट, पैडल बोट आदि।
  • पर्यटकों के लिए टिकटिंग काउंटर खोला जाएगा।
  • पार्किंग की सुविधा होगी।
  • पर्यटकों के लिए एक कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा।

रमौआ बांध को को विकसित करने प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उम्मीद है जल्द स्वीकृति मिलेगी।'
-राजेंद्र निगम, सलाहकार मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ