Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खरगोन के दंगा प्रभावितों के लिए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा

 70 लाख 95 हजार अतिरिक्त मिलेंगेपूर्व में दिए गए हैं 01 करोड़ 31 लाख

इंदौर 21 मई2022

      मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन शहर में 10 अप्रैल को हुए उपद्रव में प्रभावित परिवारों को अतिरिक्त सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। खरगोन शहर की प्रभावित बेटी लक्ष्मी मुछाल के आशीर्वाद समारोह में गत दिवस वर्चुअली रूप से जुड़कर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खरगोन के दंगा प्रभावितों को पूर्व में 01 करोड़ 31 लाख 32 हजार 855 रूपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। लेकिन फिर भी ऐसे प्रभावित जिनका रोजगार छीन गया हैमकान पूरी तरह जल है या दुकान या वाहन को क्षति हुई हैउनको फिर स्थापित करने के लिए अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।

अतिरिक्त रूप से 70 लाख 95 हजार रूपए प्रदाय किए जाएंगे

       मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि खरगोन में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण था। पूर्व में दी गई राशि के अलावा जिनका पूरा मकान जल गया है उन्हें 1 लाख रुपयेमकान की आंशिक क्षति को 50 हजार और जिनकी सामग्री लूट गई है उन्हें 25 हजार  रुपये अतिरिक्त रूप से दिए जाएंगे। इसके अलावा जिनके दो पहिया वाहन पूरी तरह से जल गए हैं उन्हें 25 हजार व आंशिक रूप से टूट फुट वाहन को 15 हजार रुपये तथा ऐसे वाहन जिसके सहारे जीवन यापन चलता था जैसे- ऑटो को पूर्ण क्षति होने पर 50 हजारआंशिक क्षति को 25 हजारचार पहिया वाहन को 75 हजारआंशिक क्षति को 50 हजार रुपये अतिरिक्त रूप से प्रदान किये जायेंगे। साथ ही जिन घरों को नुकसान हुआ हैजैसे दरवाजाखिड़कीकांच की टूट-फुट पर 5 हजार रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ