Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी:डीएवीवी की सीयूईटी में रिकॉर्ड 64 हजार आवेदन आए, लिंक बंद

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। यूजी कोर्सेस के लिए रिकॉर्ड 64 हजार 300 आवेदन आए हैं। यूजी कोर्स के आवेदन बंद हो गए हैं। वहीं, एमबीए सहित अन्य पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन जारी हैं। इसकी आखिरी तारीख 18 जून है।

दरअसल, पहली बार यूनिवर्सिटी ने सीईटी के बजाय अपने कोर्सेस को सीयूईटी में शामिल किया है। यूजीसी के निर्देश पर एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) पहली बार यह परीक्षा आयोजित कर रही है। शुरुआत में यह केवल देश की 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए तय की गई थी। सबसे पहले स्टेट यूनिवर्सिटी के तौर पर इसमें डीएवीवी जुड़ा।

इसके बाद देशभर की कई स्टेट यूनिवर्सिटी जुड़ती गई। बहरहाल, सीयूईटी में जो आवेदन आए हैं, उन छात्रों की परीक्षा जुलाई अंत या अगस्त के पहले सप्ताह में होगी। यूनिवर्सिटी के यूजी-पीजी मिलाकर 40 से ज्यादा कोर्स इसमें शामिल हैं। आईआईपीएस, आईएमएस, स्कूल अॉफ लॉ, स्कूल अॉफ कम्प्यूटर साइंस, स्कूल अॉफ इकोनॉमिक्स सहित 15 से ज्यादा टीचिंग विभाग इसमें शामिल हैं। एमबीए के 17 कोर्स हैं, जिनके रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। इसमें एमए मास कम्युनिकेशन का कोर्स भी शामिल है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ