Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मिलवाट के खिलाफ कार्रवाई:नल के पानी में सेक्रिन और एसेंस डालकर बन रही थी पेप्सी, न लाइसेंस, न लेबलिंग रेगुलेशन का पालन

देवास में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत तहसीलदार पूनम तोमर और राजस्व व खाद्य विभाग की टीम ने मल्हार रोड जोशीपुरा में घर पर ही अमानक पेप्सी पाउच बनाने वाले सलीम खान के घर संयुक्त कार्रवाई की है। तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि घर में ही पेप्सी बन रही थी। नगर निगम का कोई लाइसेंस सलीम खान के पास नही था। सीधे नल से आ रहे पानी में ही सैक्रिन और फू्रट एसेंस डालकर पेप्सी बनाई जा रही थी।

टीम ने कई प्रकार की सामग्री जब्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्हार रोड़ जोशीपुरा के एक घर में अवैध रुप से बिना लेबल के पैकिंग करते हुए अलग-अलग फ्लेवर में छोटी मशीनों के माध्यम से पैप्सी के पाउच तैयार किए जा रहे थे। सूचना के आधार पर प्रशासनिक अमले की टीम मौके पर पहुंची और करीब छह प्रकार के सेंपल लिए गए। जिसमें पंजाबी लस्सी पाउच, जल जीरा मसाला फ्लेवर, न्यू चमन अंगूर फ्लेवर, बांबे मैजिक लस्सी पाउच, मैजिक मैंगो जुसी पाउच सहित एक महाराजा नमकीन के सैंपल लिए गए है जिन्हें जांच के लिए लेब पहुंचाया जाएगा। पैप्सी के फ्लेवर बनाने वाले संचालक द्वारा यह पाउच शहर के अन्य जगह बिक्री करने हेतु भेजे जाते थे।

लेबलिंग रेगुलेशन का पालन नहीं

खाद्य एवं औषधी प्रशासन निरीक्षक सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर नमूने लेने की कार्रवाई की गई है। छह प्रकार के सेैपल लिए गए है। करीब 30 हजार रुपए कीमत की सामग्री जब्त की गई है। जिसे नष्ट करने की कार्रवाई जाएगी। संचालक द्वारा लेबलिंग रेगुलेशन का पालन भी नहीं किया जा रहा था। फिलहाल संचालक लाइसेंस संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। टीम द्वारा अन्य बिंदूओं पर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ