Header Ads Widget

Responsive Advertisement

27 फरवरी, को जिले में 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जायेगी पोलियो की दवा

 

 अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में पल्स पोलियों की टाकफोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि भारत में 2011 के बाद एक भी केस पोलियों का नहीं मिला और 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया हैलेकिन भारत के पड़ोसी देश अफगानीस्तान एवं पाकिस्तान में अभी पोलियो नए केस पाए जा रहे हैंइसलिए भारत सुरक्षात्मक कदम के तौर पर पल्स पोलियो अभियान अभी भी निरंतर चला रहा है।

      27 फरवरी, 2022 रविवार को पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत इंदौर में 0-5 वर्ष तक के लगभग पांच लाख से अधिक बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। इसमें मुख्यतः प्रथम दिन बूथ पर दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। छूटे हुए बच्चों को अगले दिनों में घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। मुख्यतः ध्यान माईग्रेट्री जनसंख्या मलिन बस्ती निर्माण क्षेत्रोंघुमंतु जनसंख्या पर रहेगा। इसके साथ-साथ ही ट्रांजेक्ट स्थानों रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर 24x7 बूथ लगाए जाएंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य विभागशिक्षा विभागमहिला एवं बाल विकास विभागसामाजिक न्यायरोटरीलायन, IMA, IAP मेडिकल कॉलेजनर्सिंग कॉलेजनेहरू युवा केन्द्र के साथ-साथ सामाजिक संगठन एवं NGO के प्रतिनिधि उपस्थित थे। अपर कलेक्टर श्री अभय बेडेकर ने सभी के सहयोग से अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया तथा अभियान के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ