इंदौर, 19 जनवरी। धार्मिक स्थलों की तीर्थ यात्राओं की श्रंखला में अब अगली कड़ी क्षेत्र क्र. 1 में सिख समाज के श्रद्धालुओं के लिए होगी। 15 मार्च, मंगलवार को सिख संगत यात्रा अमृतसर के लिए रवाना होगी। विधायक संजय शुक्ला की इस पहल से क्षेत्र क्र. 1 के सिख समाज में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई है।
सिख समाज के मंजीत सिंह टुटेजा ने बताया कि यात्रा में क्षेत्र के 500 श्रद्धालु 15 मार्च को रात 8 बजे इंदौर-अमृतसर ट्रेन से रवाना होंगे व गुरबाणी का सिमरन सेवा भाव से यात्रा करेगा। उनके साथ विधायक श्री शुक्ला और उनकी टीम भी साथ रहेगी। यात्रा का पूरा बंदोवस्त विधायक ने स्वयं किया है। इसके लिए क्षेत्र के सिख समाज के लोगों ने बुधवार को उनके निवास पर जाकर उनका आभार व्यक्त किया और यात्रा की रूपरेखा बनाई। यात्रा में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाएगा और जिन लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लग गए हैं, उन्हें ही शामिल किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ