26 जनवरी को बीएसएफ ग्राउंड पर पतंग महोत्सव आयोजित किया गया है। इस महोत्सव में 12 शहरों के पतंगबाग पतंग उड़ाने आएंगे। इस मौके पर बच्चों और युवाओं को 5 हजार पतंगें नि:शुल्क वितरित की जाएंगी। बीएसएफ ग्राउंड एयरपोर्ट पर आयोजित इस पतंग उत्सव में 12 जिलों के पतंगबाज भाग लेने आ रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल संयोजक गोविंद गोयल ने बताया कि पतंगबाजी की प्रतियोगिता में इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, महू, राऊ, देवास सहित12 जिलों के पतंगबाज आएंगे। जिन्हें संस्था द्वारा 5000 पतंगें नि:शुल्क वितरित की जाएगी।
महोत्सव का आयोजन पिछले 18 साल से किया जा रहा है। यह पतंगबाजी उत्सव का 19वां वर्ष है। इस अवसर पर झंडावंदन भी या जाएगा। साथ ही देशभक्ति के गीत भी गाए जाएंगे। क्षेत्र के लोग सहपरिवार उत्सव में भाग लेंगे। उत्सव की शुरूआत शहर के प्रमुख साधु-संतों, समाजसेवियों और राजनैतिक संगठनों के प्रमुखों की मौजूदगी में होगी। महिला संयोजक तनुजा खंडेलवाल ने बताया कि आयोजन के संचालन के लिए 400 सदस्यों की समिति बनाई गई है। खंडेलवाल ने आयोजन में शामिल होने वाले पतंगबाजों से भी निवेदन किया है कि चायना के धागे से पतंगबाजी प्रतिबंधित रहेगी और सभी को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अवश्य रूप से करना होगा।
श्रेष्ठ पतंगबाजों को पुरस्कार
पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। यह उत्सव सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला मिल होंगे। महोत्सव का आयोजन पिछले 18 सालों से किया जा रहा है। पतंगबाजों से कहा गया कि चाइना डोर का इस्तेमाल न करें। कार्यक्रम में हर साल हजारों लोग परिवार के साथ शामिल होते हैं और दिनभर पतंगबाजी करते हैं।
0 टिप्पणियाँ