Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवास का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज:100 से ज्यादा स्कूल, 25 स्वयं सहायता समूह, 17.8 KM की दौड़ में 2.5 टन प्लास्टिक किया इकट्ठा

मनीष विश्रोई ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को सर्टिफिकेट दिया। - Dainik Bhaskar

मनीष विश्रोई ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को सर्टिफिकेट दिया।

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव आयोजन के तहत देवास के श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्पोर्ट्स पार्क पर आयोजित समारोह में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से मनीष विश्रोई ने देवास विधायक गायत्री राजे पवार को यह सर्टिफिकेट फ्लाग रन के लिए दिया।

शनिवार को देवास में 17.8 किमी की फ्लाग रन की गई जो देश की सबसे लंबी फ्लाग रन थी। इसमें 2.5 टन प्लास्टिक एकत्र किया गया। इस फ्लाग रन में 100 से ज्यादा स्कूलों और 25 स्वयं सहायता समूहों ने हिस्सा लिया। देवास के अशासकीय शिक्षण संस्थान संचालक संघ अध्यक्ष राजेश खत्री से मुख्यमंत्री ने सीधे प्रसारण के माध्यम से संवाद किया। इस रिकार्ड में जिन संस्थाओं ने योगदान दिया उनका सम्मान स्पोर्ट्स पार्क पर आयोजित समारोह में किया गया।

स्वच्छता की और एक और कदम
शहर के विभिन्न वार्डों में शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ एवं स्व सहायता समूहों व नगर निगम की पूरी टीम के साथ फ्लॉग रन आयोजित किया गया। इसमें स्कूली बच्चे रैली के रूप में सम्मिलित होकर वार्डों एवं मोहल्लों में निकले। मुख्य मार्गों से स्वच्छता का संदेश देते हुए कुछ स्थानों पर अव्यवस्थित रूप से डला गीला और सूखा कचरा भी उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ