Header Ads Widget

Responsive Advertisement

MP के 6 टाइगर रिजर्व आज से खुलेंगे:कोर इलाकों में सफारी कर सकेंगे टूरिस्ट, 3 महीने से बंद थे; अब अगले साल जून तक खुले रहेंगे

 

मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से टूरिस्टों के लिए खुल जाएंगे। - Dainik Bhaskar
मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से टूरिस्टों के लिए खुल जाएंगे।

MP के सभी 6 टाइगर रिजर्व कान्हा, बांधवगढ़, सतपुड़ा, पेंच, संजय डुबरी और पन्ना नेशनल पार्क 1 अक्टूबर से खुल जाएंगे। ये 3 महीने से बंद थे, लेकिन अब अगले साल जून तक खुले रहेंगे। यानी 9 महीने तक टूरिस्ट रिजर्व पार्कों के कोर इलाकों में सफारी कर सकेंगे। अक्टूबर और नवंबर महीने की बुकिंग फुल हो चुकी है। खासकर दशहरे और दीपावली के दिनों में भी टूरिस्टों ने बुकिंग कराई है।

बारिश के चलते नेशनल पार्क जुलाई में बंद हो गए थे। जिन्हें सितंबर महीने तक बंद रखा गया, लेकिन अब इन्हें टूरिस्टों के लिए खोल दिया जाएगा। 1 अक्टूबर से सभी 6 रिवर्ज पार्क खुल जाएंगे और टूरिस्ट सफारी का लुत्फ उठाकर टाइगर समेत तेंदुआ, बारहसिंगा, गौर, भालू आदि जंगली जानवरों के दीदार के साथ प्राकृतिक सौंदर्य भी देख पाएंगे।

कान्हा में अच्छी बुकिंग

टूरिस्टों के लिए पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क बना है। यहां टूरिस्टों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कराई गई है। इसलिए बुकिंग फुल हो चुकी है। अक्टूबर में दशहरा उत्सव के कारण शत-प्रतिशत ऑनलाइन बुकिंग हो चुकी है।

ऐसे करा सकते हैं ऑनलाइन बुकिंग
www.mponline.gov.in पोर्टल सर्च करने पर 'राष्ट्रीय उद्यान' सिंबॉल पर क्लिक करेंगे तो ऑनलाइन बुकिंग की साइट खुल जाएगी। इसमें दिन के हिसाब से बुकिंग कराई जा सकती है।

स्लॉट खाली होने पर करा सकते हैं बुकिंग

  • फर्स्ट वीक (21 सितंबर से) अक्टूबर के लिए बुकिंग की जा रही है।
  • सेकंड वीक (28 सितंबर से) नवंबर के लिए बुकिंग हो रही है।
  • थर्ड वीक (5 अक्टूबर से) दिसंबर के लिए बुकिंग होगी।
  • फोर्थ वीक (12 अक्टूबर से) आगामी 120 दिन के लिए बुकिंग की जा सकेगी।

टाइगर रिजर्व के साथ नेशनल पार्क और अभ्यारण भी खुलेंगे

मध्यप्रदेश में 6 टाइगर रिजर्व है। इनके समेत 10 नेशनल पार्क है और 24 अभ्यारण्य है। ये सभी 3 महीने के बाद खुल रहे हैं। टाइगर रिजर्व में 13 से 20 अक्टूबर के बीच लगातार छुट्‌टी होने के कारण बड़ी संख्या में टूरिस्टों ने बुकिंग कराई है। इस अवधि में 2575 टूरिस्टों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई है। इसके अलावा नवंबर महीने में दीपावली की 9 छुटि्टयां हैं। इसके चलते इन दिनों में 5342 टूरिस्टों ने ऑनलाइन बुकिंग करा दी है। अन्य दिनों में भी बुकिंग कराई जा रही है।

आज से खुल जाएंगे टाइगर रिजर्व

1 अक्टूबर से मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व समेत सभी नेशनल पार्क खुल जाएंगे। यहां ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। अधिकांश दिनों की बुकिंग फुल हो चुकी है।

आलोक कुमार, प्रधान वन संरक्षक (वन्य-प्राणी)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ