Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सावधान… फिर कोरोना विस्फोट:24 घंटों में 9 पॉजिटिव, 53 एक्टिव केस, त्यौहारों पर रहे संभलकर… कोरोना प्रोटोकॉल का करें पालन

 

महू सैन्य क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव पाए गए 42 अधिकारी अभी आइसोलेट पीरियड से बाहर भी नहीं हुए हैं और अब 24 घंटों में 9 पॉजिटिव पाए गए हैं। अचानक इतने पॉजिटिव मिलने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है क्योंकि आने वाले दिनों में लगातार त्योहार हैं। ये 9 पॉजिटिव कौन हैं, इसे लेकर सोमवार को अलग-अलग टीमें इनके निवास पर जाएंगी और कांटेक्ट व ट्रेवल हिस्ट्री खंगालेगी। हालांकि बताया जा रहा है कि इसमें से पांच सैन्यकर्मियों से मिले थे, जिन्हें कोरोना निकला था। प्रशासन अब कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या के मुताबिक रविवार को 6863 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 6842 निगेटिव व 9 पॉजिटिव पाए गए जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 53 हैं। बहरहाल, अब तक स्वास्थ्य विभाग इस बात को लेकर निश्चिंत था कि पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हो चुका है जबकि दूसरा डोज 52.90 फीसदी हो गया है। इसी कडी में सोमवार को 1.25 लाख वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है लेकिन अब 9 पॉजिटिव मिलने से स्थितियां बदल गई है।

दरअसल, इन दिनों जिले में करीब 3 हजार युवा रोज बालिग होकर वैक्सीन के लिए पात्र हो रहे हैं। 31 अगस्त को जिले में पहले डोज का 100 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ था। इसके बाद अब तक 90 हजार फिर ऐसे युवा हो गए हैं जिन्होंने इस एक माह 18 वर्ष की उम्र पार कर ली है। ऐसे में अब इन्हें वैक्सीन लगना जरूरी है। जो 9 पॉजिटिव पाए गए हैं वे बिना वैक्सीन वाले लोग हैं या वैक्सीनेटेड है, यह सोमवार को पता चलेगा। अगर इन लोगों को वैक्सीन लगी भी हो तो वे ए सिम्टोमैटिक हो सकते हैं और उन्हें कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।

इसके पूर्व सितम्बर में महू सैन्य क्षेत्र में तीन दिन में 42 सैन्य अफसर पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से कुछेक अफसर ट्रेनिंग के लिए जयपुर, गोवा व अन्य राज्यों में गए थे वहां से संक्रमित हुए। इसके बाद आर्मी वार कॉलेज का एक यूनिट सील कर दिया था क्योंकि 42 में से सबसे ज्यादा यहीं पॉजिटिव पाए गए थे और संक्रमितों का यहां ज्यादा मूवमेंट रहा था। इनमें से अधिकांश अभी मिलेट्री हॉस्पिटल में आइसोलेट हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ