Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने किया महाराजा छत्रसाल चौराहे से महालक्ष्मी नगर मेन रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन

इंदौर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने महाराजा छत्रसाल चौराहे से महालक्ष्मी नगर मेन रोड के प्रस्तावित निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानीविधायक महेंद्र हार्डिया एवं इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उक्त मार्ग बनाने हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी। इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि 1.3 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर लगभग 6.7 करोड रुपए का व्यय अनुमानित है। इस मार्ग के बन जाने से महालक्ष्मी नगर के विभिन्न सेक्टर ,साईं कृपापुष्प विहारतुलसी नगर सहित अन्य कॉलोनियों को सर्वाधिक लाभ होगा। इस मार्ग के बन जाने से छत्रसाल चौराहे पर बायपास तक का सीधा मार्ग उपलब्ध हो सकेगा। कार्यक्रम मे विभिन्न रहवासी संघ,व्यापारी संगठन एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों सहित प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ