Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पीएससी की परीक्षा के लिये संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

इंदौर मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिये आयोग द्वारा 10 संभागीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

      भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारीगण  अशोक कुमार शर्मा को चंबल संभाग मुरैनाराजकुमार पाठक को ग्वालियर संभाग,  पन्नालाल सोलंकी को इंदौर संभागबी.आर. नायडू को भोपाल संभागशिवनारायण रूपला को नर्मदापुरम् संभाग चतुरभुज सिंह को सागर संभागकृष्णमोहन गौतम को रीवा संभाग तथा महेन्द्र सिंह भिलाला को शहडोल संभागसेवानिवृत्त अधिकारी उच्च न्यायिक सेवा एन.सी. नागराज को उज्जैन संभाग तथा सेवानिवृत्त अधिकारी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय विपिन ब्यौहार को जबलपुर संभाग के लिये नियुक्त किया गया है।

      इसके अतिरिक्त आयोग के सतर्कता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक ललित सिंह सिकरवार के मोबाइल नम्बर 90092-57044 एवं ईमेल आईडी vigoffpsc@mp.gov.in पर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती है। आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय/जिला पर्यवेक्षकों द्वारा परीक्षा दिवस पर परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया जायेगा एवं अभ्यर्थियों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ