इंदौर जिले में राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार ऐसे किसान जो उन्नत खेती-किसानी कर बेहतर उत्पादन प्राप्त कर रहे है, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। जिले में इसके साथ ही उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन करने वाले तथा कृषि अभियांत्रिकी का उपयोग करने वाले किसानों को भी पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार विकासखंड और जिला स्तर पर दिये जायेंगे। हर श्रेणी में जिला स्तर पर 25 हजार रूपये प्रत्येक किसान और विकासखंड स्तर पर 10 हजार रूपये प्रत्येक चयनित किसान को पुरस्कार स्वरूप दिये जायेंगे।
परियोजना संचालक कृषि तकनीकी प्रबंध संस्था एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पुरस्कार किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिये जा रहे है। कृषि की उन्नत तकनीक अपनाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय बढ़ाने वाले किसानो और किसानों के समूह को शासन के निर्देश अनुसार पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार के लिये विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आवेदन जिले के किसानों और समूहों से 31 अगस्त 2021 तक आमंत्रित किये गये है कृषि श्रेणी हेतु आवेदन संबंधित विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त किये जा सकते है। इसी प्रकार उद्यानिकी किसान उद्यान विभाग से, पशुपालक किसान पशुपालन विभाग से, मछली पालक किसान मछली पालन विभाग से आवेदन प्राप्त कर सकते है। भरे हुये आवेदन संबंधित विभाग से सत्यापन पश्चात 31 अगस्त 2021 की शाम 5 बजे तक जमा करना होंगे।
0 टिप्पणियाँ