जिले में प्रभारी और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार काे दिनभर शहर में रहेंगे। वे कलेक्टोरेट में कोविड को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और तीसरी लहर की संभावनाओं काे लेकर अधिकारियाें से मंथन करेंगे। इसके बाद वह निर्वाचन कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। नरोत्तम मिश्रा विधायक रमेश मेंदोला के साथ सुबह 10 बजे सबसे पहले जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के घर पहुंचे और चाय पर शहर के विकास पर चर्चा की।
प्रदेश के गृह और इंदौर के प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर का दिल बड़ा है। यहां के लोग इतनी मीठी भाषा बोलते हैं कि मन खुश हो जाता है। एक बार कोई इंदौर आ जाए तो वापस जाने का मन नहीं करता है। इंदौर का भाईचारा बेमिसाल है। मिश्रा ने कहा जल्द ही लगभग 40 जिला और राज्य स्तरीय शासकीय समितियों में लाभ के पद पर कार्यकर्ताओं को मनोनीत किया जाएगा। जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने उनसे गुजारिश की अगला दौरा ग्रामीण क्षेत्र में भी हो। इस पर उन्होंने तत्काल सहमति दी और कहा कि जल्द इसका कार्यक्रम बनाकर भेजूंगा।
मंत्री तुलसी सिलावट, कृष्णमुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे, डॉ. राजेश सोनकर, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय, गोविंद मालू और गोपी नेमा मौजूद थे। इससे पहले मिश्रा दोपहर में खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की।
0 टिप्पणियाँ