पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार है। बिना वृक्षों के जीवन जीना असंभव है इसी के चलते अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर मुस्कान भारतीय के जन्मदिन के उपलक्ष्य में इंदौर डीआईजी ऑफिस में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान अनमोल मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी की फाउंडर मुस्कान भारतीय के साथ प्रसिद्ध कॉमेडियन राजीव निगम, एसपी अरविंद तिवारी, एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार, डीएसपी अजित सिंह चौहान, टीआई धर्मवीर सिंह नागर, आरआई जय सिंह तोमर, एसपी मनीषा पाठक सोनी, जय सिंह रघुवंशी ने पौधारोपण किया।इस कार्यक्रम का यूट्यूब पार्टनर घमासान डॉट कॉम रहा। इस दौरान घमासान डॉट कॉम से मार्केटिंग हेड सोना जैन, एंकर दीक्षा भानुप्रिय, कैमरा पर्सन अमोल जैन मौजूद रहे। इवेंट मैनेजमेंट स्टार विला की ओर से गौरव गांधी ने किया।
वृक्षारोपण के बाद कॉमेडियन राजीव निगम ने मुस्कान भारतीय की तारीफ करते हुए कहा कि वृक्षारोपण हम सब के लिए बहुत जरूरी है।
वहीं एसपी अरविंद तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की संजीवनी है। हम सभी को समय-समय पर वृक्षारोपण करना चाहिए।
इस दौरान ओमप्रकाश हनोतिया, रितिक रघुवंशी, कुंवर विजय सिंह, हरीश यादव, वैभव गुप्ता आदि मौजूद रहे।
25 जुलाई को सायाजी होटल इंदौर में सोसाइटी द्वारा एक इवेंट आयोजित किया जा रहा है आप सभी सादर आमंत्रित है।
0 टिप्पणियाँ