Header Ads Widget

Responsive Advertisement

71 करोड़ के एमडी ड्रग्स रैकेट का मामला:दिल्ली की हाई प्रोफाइल किन्नर के साथ ड्रग्स सप्लाई करती थी महजबीं

 

  • पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लैब वाले अपने फार्मूले पर एमडी ड्रग्स बनाकर बेचते हैं

71 करोड़ के एमडी ड्रग्स रैकेट मामले में पकड़ाई ड्रग्स पेडलर महजबीं की दोस्ती दिल्ली की एक हाई प्रोफाइल किन्नर से होना पता चली है। उसके साथ मिलकर महजबीं रेव पार्टियों में भी एमडी ड्रग्स सप्लाई करती थी। वहीं, क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली है कि इंदौर और मुंबई के बड़े तस्कर अफगानिस्तान और म्यांमार में रॉ मटेरियल भेजते हैं। फिर वहां से तैयार फिनिशिंग वाली एमडी वापस बाजार में आती थी। इसके अलावा कुछ लैब वाले और नाइजीरियन अपने फार्मूले पर एमडी बनाकर बेचते हैं। इसे पुख्ता करने के लिए टीमें फिर से रवाना की हैं। अब पुलिस इन तस्करों की तलाश में जुटी है। क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के अनुसार पकड़ाए सभी आरोपियों से पूछताछ चल रही है। हालांकि उनसे अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। उधर, महजबीं को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच ने चार महीने में कई बार चक्कर लगाकर मशक्कत की थी। उसे तलाशने के लिए सिपाहियों ने उसके मोहल्ले में रैकी की थी।

लॉकडाउन के दौरान 40 किलो ड्रग्स की थी सप्लाई

पुलिस को जानकारी मिली है कि महजबीं ने लॉकडाउन के दौरान इंदौर से 40 किलो एमडी ड्रग्स अपने साथी सलीम चौधरी के प्रेस कार्ड पर और एसेंशियल सर्विस लगी पास की गाड़ी की डिक्की के नीचे छुपाकर ले जाना कबूला है। वह राजस्थान में बिकने वाली क्रेटा माइंड की भी तस्करी करती थी।

क्रेटा माइंड रक्त एमडी से भी खतरनाक बताई जा रही है। महजबीं के अफगानी कनेक्शन को लेकर उसके पुराने मोबाइल और इंटरनेशनल सिम के रिकॉर्ड का डाटा रिकवर करने में क्राइम ब्रांच जुटी है। अन्य एजेंसियां भी जल्द ही इसमें पूछताछ के लिए आ सकती हैं। वह हर ड्रग्स को खरीदने के बाद खुद लेकर चेक करती थी। वह सब तरह के ड्रग्स लेने की आदी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ