Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेवा का सम्मान:कोरोना में दिन-रात जुटा रहा स्टाफ, अस्पताल संचालक ने 7 को कार, 1 को फ्लैट गिफ्ट दिया, बाकी को भी इनाम

 

अस्पताल में आयुष्मान योजना का काम देखने वाले योगेश मावल को प्रबंधन ने कार गिफ्ट की है।
  • शहर का लक्ष्मी मेमोरियल अस्पताल अपने कर्मचारी और उनके परिजन का इलाज मुफ्त में करेगा

शहर के लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. आनंद जैन ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने पर अपने 7 कर्मचारियों को कार और 1 कर्मचारी को फ्लैट गिफ्ट में दिया है। डॉ. जैन ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान अस्पताल का पूरा स्टॉफ अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा में लगा था।

रिसेप्शन अटेंडर से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई मैनेजर तक सभी पीपीई किट पहनकर मरीजों की सेवा में डटे रहे। ये वे लोग थे, जो बिना छुट्टी लिए 3 माह तक दिन-रात अपना काम कर रहे थे। इनकी लगन देखकर विचार किया कि कोरोना काल में हमने जो भी मुनाफा कमाया, उस का कुछ हिस्सा श्रेष्ठ काम करने वालों के साथ शेयर किया जाए। हमने यह भी तय किया है कि हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी और उनके परिजनों का प्रबंधन की ओर से नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।

हॉस्पिटल के फ्लोर मैनेजर योगेश गोहिया, मयंक पटेल, ऑक्सीजन सप्लाई मैनेजर नितिन धूमल, रिसेप्शन अटेंडर संजय पांडे सहित 7 काे कार देकर सम्मानित किया। अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियांें का कुल 90 लोगों का स्टाफ है। डॉक्टर जैन ने बचे हुए बाकी कर्मचारियाें को भी गिफ्ट देने की बात कही है।

कर्मचारियों ने खुशी जताई, कहा- ईमानदारी से काम का इनाम मिला है...

अस्पताल में आयुष्मान योजना का काम देखने वाले योगेश मावल को प्रबंधन ने कार गिफ्ट की है। मावल का कहना है कि उन्होंने कोरोना काल में एक भी दिन बिना छुट्टी लिए पूरी ईमानदारी से काम किया है जिसका उन्हें यह इनाम मिला है।

कार से ज्यादा घर की जरूरत थी, सर ने फ्लैट गिफ्ट किया

फ्लोर सुपरवाइजर राहुल परमार ने बताया कि एक दिन अचानक डॉ. जैन मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा कि बताओ तुम्हें कौन सी कार चाहिए। मैंने बिना झिझके तपाक से कह दिया कि मुझे कार से ज्यादा घर की जरूरत है। इस पर उन्होंने मुझे कार की जगह फ्लैट गिफ्ट कर दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ