Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुबई में दुनिया का सबसे गहरा स्विमिंग पूल:60 मीटर के इस पूल में 6 ओलंपिक पूल जितना पानी, इंडोर गेम्स के साथ 80 सीटों वाले रेस्टोरेंट की भी सुविधा

 

दुनिया का सबसे गहरा पूल ‘जीप डाइव पूल’। - Dainik Bhaskar
दुनिया का सबसे गहरा पूल ‘जीप डाइव पूल’।

पर्यटकों के लिए दुबई (संयुक्त अरब अमीरात) की खास जगहों में एक और नाम जुड़ा है। यहां 60 मीटर (196 फीट) गहरा स्विमिंग पूल ‘जीप डाइव पूल’ खुल गया है, जोे दुनिया का सबसे गहरा पूल है। अंडरवॉटर सिटी थीम पर बना यह पूल 6 ओलंपिक पूल जितना बड़ा है, जिसमें 1.4 करोड़ लीटर पानी आ सकता है।

पूल में खाली अपार्टमेंट, गैराज के अलावा इंडोर गेम्स सुविधा और 80 सीटों वाला रेस्तरां भी है। फिलहाल यहां आमंत्रित लोग ही आ सकते हैं। आम लोगों के लिए बुकिंग जुलाई अंत में खुलेगी। डीप डाइव ने खुलते ही गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए 147 फीट गहराई वाले पोलैंड के डीपस्पॉट को पीछे छोड़ दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ