शहर में बढ़ अपराध और शराब ठेकेदारों में गोली कांड की घटना के बाद शनिवार को पूर्वी और पश्चिम क्षेत्र की पुलिस ने अभियान चलाकर पांच घंटे में 562 बदमाशों को पकड़ा। पूर्व क्षेत्र में 312 तो पश्चिम में 250 गुंडे पकड़े गए। आईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि शाम 6 से रात 11 बजे तक कार्रवाई यह कार्रवाई शराब दुकानों, कलाली, अहातों, बस्तियों व मोहल्लों में की गई। दोनों क्षेत्रों के एसपी भी मैदान में उतारे गए थे।
इधर एक और शूटर को पकड़ा, लुनिया को छोड़ा
इंदौर | शराब कारोबारियों के गैंगवार में विजय नगर पुलिस ने गैंगस्टर सतीश भाऊ और चिंटू ठाकुर के एक और शूटर सुजीत उर्फ मोनू पांचाल को पकड़ा है। गोली कांड के दौरान ये भी पिस्टल लेकर वहीं था। घटना के बाद एमओजी लाइन में छिपा था। वहीं पुलिस ने गुंडे सत्यनारायण लुनिया को डोजियर भरवा कर छोड़ दिया।
बैठक के एक घंटे पहले चिंटू ने ठेकेदार से कहा था आज आर या पार होगा
विजय नगर स्थित शराब ठेकेदारों के सिंडिकेट ऑफिस में बैठक से करीब एक घंटे पहले गुंडे चिंटू ठाकुर ने शराब ठेकेदार मुकेश जायसवाल को फोन कर कहा था कि आज तो आर होगा या पार। मुकेश जायसवाल ने शराब ठेकेदार मुकेश शिवहरे को इसकी जानकारी दी। यह जानकारी मिलने के बाद भी दोनों ने पुलिस को जानकारी दी। इसलिए पुलिस इन दोनों को भी लापरवाही बरतने का आरोपी बना सकती है।
0 टिप्पणियाँ