एपल और गूगल कंपनी के कर्मचारियों घर से ही काम करना चाहते हैं। दरअसल एपल के CEO टिम कुक ने अपने कर्मचारी को सितंबर की शुरुआत में सप्ताह में तीन दिन ऑफिस से काम करने को कहा है। लेकिन कंपनी के कुछ कर्मचारी को इस बात से खुश नहीं हैं।
कर्मचारियों की मांग कंपनी ने नहीं मानी
इसके लिए उन्होंने कंपनी को पत्र लिखा है। कंपनी ने इस पत्र को रिजेक्ट कर दिया है। इससे वे नौकरी छोड़ने को मजबूर हो गए हैं। द वर्ज की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि एपल कर्मचारियों से घर से काम करने की मांग को कंपनी ने नहीं माना है। कंपनी के 6000 मेंबर्स की टीम का कहना है यदि कंपनी इस नियम को नहीं बदलेगी तो उन्हें कंपनी छोड़ना पड़ेगा। दरअसल एपल सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनियों में से एक है।
गूगल के कर्मचारी भी इस फैसले से खुश नहीं हैं
ज्यादातर कर्मचारियों खुश नहीं हैं। मई में, CEO सुंदर पिचाई ने एक "हाइब्रिड" वर्क के महौल को बनाने का ऐलान किया था। जिसके लिए कर्मचारियों को सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में कम से कम तीन दिन अपने ऑफिसों से काम करने को कहा गया था। इसमें 20% कर्मचारी दूर से काम करेंगे। दूसरे 20 % नए स्थानों से काम करने को बोला गया था।
0 टिप्पणियाँ