Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राहतभरी खबर:20 जुलाई से इंदौर- वेरावल एक्सप्रेस और 21 जुलाई से इंदौर-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस पटरी पर दाैड़ेगी

 

अनलॉक के बाद इंदौर से 23 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है, लेकिन गुजरात जाने वालाें की परेशानी कम नहीं हो रही थी। इसका कारण इस रूट की ट्रेनों का बंद होना था। हालांकि अब इन यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि 20 जुलाई से वेरावल एक्सप्रेस ताे 21 जुलाई से गांधीनगर कैपिटल पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। लॉकडाउन के पहले इंदौर से दौड़ने वाली इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन का भी संचालन कुछ दिनों में शुरू होने की संभावना है। इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है।

जानकारी के अनुसार इंदौर रेलवे इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का संचालन 20 जुलाई से शुरू करेगा। 20 से ट्रेन इंदौर से, जबकि वेरावल से 21 जुलाई से ट्रेन शुरू होगी। ट्रेन हर मंगलवार इंदौर से रात 10.25 बजे रवाना होगी। वहीं, वेरावल से प्रति बुधवार रात 10.20 बजे रवाना होगी। वेरावल एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने के साथ ही इंदौर से गुजरात रूट पर अनलॉक के बाद ट्रेनों की सीधी कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी।

वहीं, रेलवे के अनुसार गांड़ी संख्या 09309 गांधी नगर कैपिटल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 22 जुलाई से और गांधी संख्या 09310 इंदौर गांधीनगर कैपिटल स्पेशल एक्सप्रेस 21 जुलाई से दौड़ेगी।

इंदौर-कोटा ट्रेन 12 जुलाई से शुरू हुई, प्रयागराज एक्सप्रेस भी अब नियमित
इंदौर-कोटा-इंदौर (02299-02300) ट्रेन का संचालन रेलवे ने 12 जुलाई से शुरू कर दिया है। कोरोना कर्फ्यू के कारण रेलवे ने ट्रेन का संचालन निरस्त किया हुआ था। वहीं, 12 जुलाई से ही रेलवे ने महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस का संचालन भी नियमित कर दिया है। अब ट्रेन सातों दिन चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ