Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लापरवाही की मिली सजा:नगर निगम के 12 अस्थाई सफाईकर्मी निलंबित

निगम आयुक्त का कहना है कि इन लोगों की अनुपस्थिति के कारण ही सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। - Dainik Bhaskar
निगम आयुक्त का कहना है कि इन लोगों की अनुपस्थिति के कारण ही सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है।

अनुशासनहीनता और काम में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के 12 अस्थाई कर्मचारियों पर निलंबन की गाज गिरी है। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने इन सभी सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इन पर विभागीय जांच बिठाने के साथ ही निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय ट्रेचिंग ग्राउंड कर दिया गया है। जारी आदेश की माने तो इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जो महीनों से काम पर ही नहीं आ रहे हैं, जबकि कुछ आते हैं और प्रजेंट लगाकर गायब हो जाते हैं। ऐसे में शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है। इन्हें निलंबित करते हुए आदेश में लिखा गया है कि इनके व्यवहार से लगता है कि इन्हें काम में कोई रुचि नहीं है।

इन कर्मचारियों पर गिरी गाज

कर्मचारीनिलंबन का कारण
अशोक रामचरण2 माह से अनुपस्थित
श्यामा पति विलासकार्य के प्रति लापरवाही
किशोर पिता दादूलाल1 माह से अनुपस्थित
मनोहर रामस्वरूप41 दिन से अनुपस्थित
लता पति छन्नूउपस्थिती दर्ज कराने के उपरान्त कर्त्तव्य से अनुपस्थित पाये जाते हैं
राजू पिता नन्नेउपस्थिती दर्ज कराने के उपरान्त कर्त्तव्य से अनुपस्थित पाये जाते हैं
निर्मला फकीरचन्द्र6 माह से अनुपस्थित
द्रोपती मदन2 माह से अनुपस्थित
दीपक पिता घनश्याम लोटकार्य के प्रति लापरवाही
श्रीराम पिता नारायण3 माह से अनुपस्थित
पुष्पा पति सजन2 माह से अनुपस्थित
नर्मदा पति मदन3 माह से अनुपस्थित
आदेश की कॉपी।
आदेश की कॉपी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ