तीसरी लहर की आशंका के बीच इंदौर ने इससे निपटने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासन ने सभी अस्पतालों की बेड क्षमता के आधार पर आईसीयू, बच्चों के आईसीयू (एनआईसीयू और पीआईसीयू), गर्भवती महिलाओं के लिए बेड और ऑक्सीजन बेड के लिए 10 हजार 24 बेड तैयार करने का कहा है।
कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार 110 निजी अस्पताल और 16 सरकारी अस्पतालों में इन बेड को 31 जुलाई तक हर हाल में तैयार किया जाना है। बच्चों के लिए कुल आईसीयू 1198 होंगे। कलेक्टर ने सभी अस्पतालों से कहा है कि वह अपने बेड की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं तो तत्काल स्वास्थ्य विभाग में आवेदन कर दें। स्टाफ को सात दिन में ट्रेनिंग देना भी जरूरी है।
0 टिप्पणियाँ