Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विश्वकर्मा समाज के लिए कालूराम केशाजी लोहार ने की सरकार से मांग

विश्वकर्मा वंश परंपरागत कारीगर समाज (लुहार, सुथार, कंसारा, ठठेरा, सोमपुरा,  कुंभार, सलावट, कड़िया, सोनी) लोकतंत्र में समाज  उत्थान हेतु सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित के लिए हमारी सरकार से मांगे और संस्था के मुख्य उद्देश्य 

️===️===️===️=== 

️ 1. विश्वकर्मा कारीगर आयोग का गठन 

️ 2. कारीगर मंत्रालय का गठन 

️ 3. विश्वकर्मा समाज के विद्यार्थीयो के लिए टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय एवं छात्रावास  सरकार से स्थापना करवाना 

️ 4. कारीगरों के पुश्तैनी रोजगार व सामूहिक विकास हेतु लघु जीआईडीसी स्थापित करवाना,5 एचपी का सब्सिडी बिजली कनेक्शन, कारीगर सहकारी बैंक की स्थापना कर, लघु हस्तशिल्प कारखाना मालिक को बिना गारंटी ब्याज रहित बैंक ऋण एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वर्कशॉप हेतु निशुल्क लीज पर ग्राम पंचायत से भूमि आवंटन करवाना 

️ 5. कारीगरों द्वारा आदिकाल से प्राकृतिक संपदा का इस्तेमाल कर जीवन यापन करने वालों का प्राकृतिक संपदा खनिज क्षेत्र ,जंगली लकड़ी,पत्थर, लोहे, बजरी में टेंडर का हिस्सा व अधिकार एवं आधिपत्य देना 

️ 6. कुशल कारीगरों को सामाजिक सुरक्षा के रूप में कारीगर श्रम भत्ता, पेंशन एवं कारीगर बीमा योजना, कारीगर स्वास्थ्य योजना आदि सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध करवाना 

️ 7. कुशल कारीगरों को आईटीआई के समतुल्य प्रमाण पत्र दिलवा कर शासकीय योजनाओं,सरकारी वर्कशॉप एवं कॉरपोरेट जगत की कंपनियों में मैकेनिकल,इंजीनियरिंग, कारीगरी व भवन निर्माण जैसी कंपनियों में लोहे ,लकड़ी इंटीरियल फर्नीचर व पत्थर का काम का टेंडर का कुछ हिस्सा सरकार द्वारा आरक्षित करवाना 

️ 8. कृषि उत्पन्न बाजार कारीगर समाज के लिए कृषि औजार बेचने हेतु दुकान आवंटन करवाना 

️ 9.17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करना 

️ 10. राज्य में विश्वकर्मा की जनसंख्या के आधार पर राज्यसभा, विधानसभा, बोर्ड निगम, कमीशन, स्थानीय निकायों व सरकारी समितियों व अन्य संवैधानिक पदों पर प्रतिनिधित्व दिया जाना व नियुक्ति की जानी चाहिए 

️ 11. आरा सोमिल मशीनों के लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिलवाना 

️ 12. विश्वकर्मा कारीगर विकास निगम की स्थापना करवा कर समाज के आर्थिक विकास हेतु कच्चा माल उपलब्ध करवाने से लेकर तैयार उत्पाद की बिक्री की समुचित व्यवस्था प्रत्येक हाथ कारीगर उद्योग के लिए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी रिसर्च और डेवलपमेंट के संस्थान के जरिए  हर डिवीजन स्तर पर  बड़े वर्कशॉप पांच हजार कारीगर क्षमता एक ही जगह अपना प्रोडक्ट तैयार करके कॉरपोरेशन में दे सके ताकि पुश्तैनी धंधा अन्य पूंजीपतियों के हाथों में न जाए निगम में इस समुदाय को ही प्रबंध से लेकर पदाधिकारी तक की नियुक्त की जाए 

 राष्ट्रीय स्तर पर कारीगर समाज का एकमात्र संगठन में आप सब जुड़ने के लिए जिलों से बुद्धिजीवी, वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, समाजसेवी, विभिन्न संगठन के पदाधिकारी. पत्रकार, साहित्यकार, प्रशासनिक सेवा, न्यायपालिका,एवं विधायिका एवं विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि संपर्क करें 

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा 

केंद्रीय कार्यालय- 105 गैलेक्सी अपार्टमेंट एपी सेन रोड, चारबाग- लखनऊ (उ.प्र.) 

 राष्ट्रीय महासचिव- कालूराम लोहार प्रभारी गुजरात प्रदेश- 9558716683

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ