कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इंदौर सहित मप्र में सोमवार से वैक्सीन महाअभियान की शुरुआत हो गई है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए कई संस्थाए सामने आई हैं। वैक्सीन लगवाने पर कई तरह के ऑफर भी उपलब्ध हैं। जैसे नवलखा बस स्टैंड पर यदि आप वैक्सीन लगवाते हैं तो सर्टिफिकेट दिखाकर आप आज प्रदेश के भीतर वहां से चलने वाली बसों में फ्री सफर कर सकते हैं। इसके अलावा सी - 21 स्थित माल में वैक्सीन लगाकर फ्रिज, इडली मेकर, मल्टी कुकर, आइसक्रीम कप, कैश कार्ड, फन गेमिंग कार्ड सहित कई आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। कलेक्टर ने सभी संस्थाओं से कहा है कि वैक्सीन लगवाने वालों को आधे दिन की छुट्टी दें।
वैक्सीन के बारे में एक नजर
- इंदौर जिले को वैक्सीन के तीन लाख डोज मिले हैं। इसमें 2.77 लाख डोज कोवीशील्ड के और 23 हजार कोवैक्सिन के हैं।
- पात्र 18 प्लस उम्र वाला कोई भी व्यक्ति जिले में बने 1052 केंद्रों में से किसी पर भी जाकर वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज लगवा सकता है।
- कोवैक्सिन की संख्या कम होने से इसका केवल दूसरा डोज लगेगा। मॉल, स्कूल, होटल, मैरिज गार्डन से लेकर मॉल आदि सभी जगह पर वैक्सीन केंद्र बनाए गए हैं।
- अभी देश में वैक्सीन लगवाने वाले नागरिकों की संख्या के लिहाज से मेट्रो शहर के साथ देश में 12वें नंबर पर है इंदौर।
- अभी पात्र 18 प्लस से अधिक आबादी में 55 फीसदी को लग चुका है पहला डोज।
- सुबह 8 बजे से मौके पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वैक्सीन लगाने पर विविध संगठन दे रहे अलग-अलग छूट।
अभी जिले में करीब 18 लाख वैक्सीन डोज लग चुके हैं। इसमें 15.50 लाख लोगों को पहला डोज लगा है। कुल वैक्सीन डोज की संख्या में इंदौर मुंबई, बैंगलुरू, चेन्नई जैसे मेट्रो शहर की कतार में हैं और देश में 12वें नंबर पर है, लेकिन लक्षित आबादी को वैक्सीनेटेड करने के प्रतिशत के मामले में इंदौर 55 फीसदी के साथ देश में दूसरे नंबर पर है।
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गई है, केंद्र पर व्यक्ति रहने तक वैक्सीन काम चलेगा। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करा दिया जाएगा, कई संगठनों ने वैक्सीन लगवाने पर अलग-अलग तरह की छूट दी जा रही है, अब राशन दुकानों पर राशन देने से पहले वैक्सीन सर्टिफिकेट देखा जा रहा है, यह सर्टिफिकेट आगे जाकर सभी जगह अनिवार्य हो जाएगा।
वैक्सीनेशन करवाने जाने वालों के सवालों के जवाब
वैक्सीन सेंटर पर मैं कब जा सकता हूं?
सुबह 8 बजे से वैक्सीन लगेगी, केंद्र पर जब तक कोई हितग्राही रहेगा, तब तक वैक्सीन लगाई जाएगी।
मुझे आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ही जाना होगा क्या ?
आप आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और यदि नहीं हुआ तो वैक्सीन केंद्र पर ही कम्प्यूटर ऑपरेटर आपका रजिस्ट्रेशन कर देंगे।
क्या कोई दस्तावेज लेकर जाना जरूरी है?
हां, आधार कार्ड हो तो सबसे अच्छा नहीं तो अन्य सरकारी दस्तावेज वोटर आईडी, ड्राइविंग लायसेंस, पेनकार्ड, पासपोर्ड, पेंशन पासबुक, बैंक पासबुक आदि भी चलेंगे।
मैं कौन सी वैक्सीन लगवा सकता हूं?
आपने पहला डोज जिस वैक्सीन का लगवाया होगा, उसी का दूसरा डोज लगेगा।
पहला डोज 70 दिन पहले लगा था, दूसरा लग जाएगा क्या?
कोवैक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन बाद लग सकता है, कोवीशील्ड का डोज 84 दिन के बाद ही लगेगा। इसलिए आप अपने पहले डोज से दिनों की गणना कर लें, क्योंकि पोर्टल इससे पहले आपका नाम नहीं लेगा
पहला डोज लगेगा या दूसरा?
कोवैक्सीन के केवल 23 हजार डोज है, इसलिए इसका केवल दूसरा डोज जिले में चिन्हित कुल 31 केंद्रों पर ही लगेगा। वहीं 18 प्लस से पात्र लोगों के लिए कोवीशील्ड का पहला और दूसरा सभी तरह के डोज लगेंगे।
मुझे किस सेंटर पर लगवाना है इसकी जानकारी कैसे मिलेगी?
जिले में 1052 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्र की जानकारी हो या वैक्सीन से जुड़ी अन्य बात जानना हो तो हेल्पलाइन नंबर 1075 है। एक कंट्रोल रूम भी बनाया है। इसका नंबर 0731-2583838 है।
दिव्यांग के लिए क्या अलग से केंद्र है?
कोई भी किसी केंद्र पर वैक्सीन लगवा सकता है, वैसे दिव्यांग के लिए अभय प्रशाल में विशेष केंद्र बनाया गया है। यहां मूकबधिर दिव्यांगों के सहयोग के लिए सांकेतिक भाषा का अनुवादक भी रखा गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे।
वैक्सीन लगवाने वाले को पौधे भी मिलेंगे, कोल्डड्रिंक भी पिलाएंगे?
अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया कि गांधीनगर मुख्य रोड पर दिव्य ब्रह्मसेवा केंद्र पर वैक्सीन लगवाने वालों को आम, अमरूद, जामुन पौधे दिए जाएंगे। वहीं, कालानी नगर स्थित एक निजी स्कूल में व्यवस्थापकों ने गर्मियों को देखते हुए वैक्सीन लगवाने वालों के लिए कोल्डड्रिंक की व्यवस्था की है। छप्पन दुकान के पास बने केंद्र, अभय प्रशाल में दिव्यांगों के लिए बने केंद्र, सराफा आदि जगह व्यापारिक संगठनों द्वारा बनाए जा रहे केंद्रों पर चाय-नाश्ते की भी व्यवस्था की जा रही है।
वैक्सीन लगवाने वालों को आधे दिन की छुट्टी?
उधर, वैक्सीन लगवाने वालोें के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने आधे दिन के सवैतनिक अवकाश देने के आदेश सभी नियोक्ताओं के लिए जारी किए हैं। हालांकि वैक्सीन लगवाने वालोें को अपना सर्टिफिकेट इन्हें बताना होगा, जिससे वह पूरे दिन का वेतन देंगे।
यही, स्पीड तो जुलाई तक 100 फीसदी टारगेट हाे जाएगा पूरा
इसी रफ्तार से टीकाकरण हुआ तो जुलाई के पहले हफ्ते तक शत-प्रतिशत टारगेट आबादी को टीके का पहला डोज लग जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार से शुरू होने जा रहे कोविड-19 टीकाकरण महाभियान के तहत पहले दिन दो लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हफ्तेभर में आठ लाख डोज लगाए जाने हैं। यदि यह लक्ष्य हासिल हो जाता है तो 18 साल से अधिक उम्र के सिर्फ तीन लाख लोगों को टीका लगाना रहेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने बताया कि यदि शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो जाता है तो महाभियान के बाद हम 25 लाख की आबादी का टीकाकरण कर चुके होंगे। इसके बाद सिर्फ तीन लाख लोगों का टीकाकरण करना होगा। इसमें हफ्तेभर का समय लगेगा। यानी जुलाई के पहले हफ्ते तक हम कुल टारगेट 28 लाख 7 हजार 558 लोगों काे टीकाकृत कर चुके होंगे। बशर्ते हमें वैक्सीन समय पर मिलती रहे।
0 टिप्पणियाँ