इंदौर:पर्यावरण की रक्षा हेतु अग्निहोत्र एवं स्वास्थ्य की रक्षा हेतु योग मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी। उक्त बात नागर समाज इंदौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर 20 जून रविवार को आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहीं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मप्र साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने योग को विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय विधा बताते हुए इससे भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत सम्मान प्राप्त होना बताया। सुबह 7.25 बजे से 9 बजे तक चले इस ऑनलाइन योग प्रशिक्षण व मार्गदर्शन कार्यक्रम में बिहार योग विद्यालय, मुंगेर (बिहार) से सम्बद्ध संस्था सत्यानंद योग केंद्र, इंदौर के सुप्रसिद्ध “योग प्रशिक्षक योगेश ओझा” द्वारा घर बैठे योग प्रशिक्षण दिया गया एवं कोरोना महामारी के दौर में स्वस्थ रहने व रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए योग के फायदों के संबंध में विशेष टिप्स भी दी। कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर रखते हुए इस महत्वपूर्ण योग कार्यक्रम का पूरे देश से समाज जनों ने सपरिवार लाभ उठाया । स्वागत भाषण अध्यक्ष केदार रावल ने दिया, अतिथि परिचय सांस्कृतिक सचिव आशीष मेहता ने दिया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव प्रभात नागर ने किया। आभार दीपक रावल ने माना। उक्तत जानकारी नागर समाज के अध्यक्ष केदार रावल महासचिव प्रभात नागर एवं योगेश शर्मा ने दी।
0 टिप्पणियाँ