Header Ads Widget

Responsive Advertisement

योगा फॉर वेलनेस का संदेश विश्व सूर्योदय से हुआ शुरू-इंदौर था केंद्र

 

गिनिस बुक ऑफ रिकॉर्ड में किया दावा होगा दर्ज रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के गीसबॉर्न योग दिवस की पहली किरण के साथ योग गीत से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरू आत हुई
न्यूजीलैंड की सुमन कपूर ने सूर्य दर्शन ऑनलाइन करवाए एवम इस कार्य के लिए कृष्णा गुरुजी को धन्यवाद दिया कृष्णा गुरुजी ने कहा योग को अंतराष्ट्रीय दर्जा दिलाने में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का प्रमुख योगदान हे धन्यवाद उन्हे दे कह धन्यवाद उन्हे  प्रेषित कर दिया
अमेरिका सिएटल से कृष्णन रंगराजन ने सूर्य मंत्र गायत्री मंत्र जाप से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मंत्रो का स्नान करवाया सूर्य को जल का अर्क दे कर कृष्णा मिश्रा जी ने अपनी योग की यात्रा शुरू कर दी सर्वप्रथम योग प्राथना के बाद उन्होंने  नेक रोटेशन शोल्डर रोटेशन से योग दिवस की शुरुआत की
सुबह अगला सेशन विकलांग फौजी भाईयो के लिए हुआ जिसमे वह फौजी जो युद्ध के दौरान घायल हो रीड की हड्डी की चोट से ग्रस्त थे
कर्नल गुरुकीरत जी ने कृष्णा गुरुजी का धन्यवाद अदा किया आर्मी कमांडर आर पी सिंह के आदेश पर उपरोक्त सेशन हो पाया
दिव्यांग साथियों के साथ योग किया सक्षम  संस्थाकी स्वाति जी ने कहा योग हमारे जीवन का हिस्सा क्या पूरी जीवन शैली हे
योग दिवस की शुभकामनाएं के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित किया
सामाजिक न्याय की jd  तिर्की मैडम ने वैक्सीन ड्राइव का साथ अपना समय दे योग के साथ बैक्सिन का संदेश दिया।
विक्रम अग्निहोत्री  जिन्होने दोनो हाथो के ना होने पर भी एक अलग स्थान बनाया उन्होंने कहा जिंदगी से लड़ने का जज्बा मेरे पेरेंट्स ने दिया।
कृष्णा गुरुजी ने योग गीत गा आसन प्राणायाम कर ध्यान करवाया।श्री युगपुरुष धाम के बच्चो ने ।अनुभूति संस्था के दिव्यांग बच्चो ने योग कर सबका मन मोह लिया
सामाजिक विभाग के शैलेंद्र सोलंकी जी एवम अन्य संस्था के साथी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ