Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में कोरोना जीरो की ओर:9 हजार सैंपल की जांच में सिर्फ 7 पॉजिटिव आए सामने; रिकवरी रेट 99% के करीब

 

शहर में कोरोना संक्रमण अब एकदम कम हो गया है। गुरुवार को 9474 सैंपल टेस्ट किए गए थे, जिनमें से मात्र 7 पॉजिटिव आए, यानी अब संक्रमण दर मात्र 0.07% हो गई है। ऐसे ही अब तक कुल 1,52,805 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 151225 स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब रिकवरी 98.96 फीसदी हो गई है।

कुल 17,06,960 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या अब 200 से भी कम हो गई है। खास बात यह कि इनमें से अधिकांश होम आइसोलेट हैं। सरकारी कोविड अस्पताल एमटीएच और न्यू चेस्ट में एक भी कोरोना मरीज नहीं है।

ऐसे ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एसएसएच) में 14 तथा एमआरटीबी में 2 मरीज भर्ती हैं, जबकि कुछ निजी अस्पताल में भर्ती हैं। संकेत हैं कि एक-दो दिन में पॉजिटिव की संख्या शून्य तक हो सकती है। इसके पूर्व 25 मार्च 2020 को शहर में पहली बार 5 पॉजिटिव पाए गए थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ