Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल:3 साल की बच्ची में ब्लैक फंगस के लक्षण मिले इतनी कम उम्र के मरीज का यह पहला केस है

 

प्रदेश में अब तक 18 से कम उम्र के चार मरीज ही मिले हैं। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बुधवार को भोपाल में तीन साल की एक बच्ची में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखे। शहर में इतनी कम उम्र के ब्लैक फंगस के मरीज का यह पहला केस है। बच्ची को हमीदिया अस्पताल के म्यूकर वार्ड में भर्ती किया गया है। उसका इलाज कर रहे डॉ. यशवीर ने बताया कि बच्ची को टाइप-1 डायबिटीज भी है। जन्म के एक साल बाद उसमें बीमारी का पता चल गया था। तब से वह एंटीबायोटिक दवाएं ले रही है। इसीलिए उसमें ब्लैक फंगस यानी म्यूकरमाइकोसिस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। हमने कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि शहर में 18 साल के दो बच्चों में ब्लैक फंगस मिल चुका है। जबकि प्रदेश में अब तक 18 से कम उम्र के चार मरीज ही मिले हैं।

14 नए मरीज मिले, भाेपाल और रीवा में तीन की माैत

​​​​​​​राज्य के 13 सरकारी मेडिकल काॅलेजाें में बुधवार काे ब्लैक फंगस के 14 नए केस मिले। जबकि 42 नए मरीज यहां भर्ती हुए। भाेपाल के हमीदिया अस्पताल में 1 और रीवा के एसएस मेडिकल काॅलेज में 2 संक्रमिताें की माैत हाे गई। इन मेडिकल कॉलेजों में अब तक 92 मरीजों की मौत हो चुकी है। गांधी मेडिकल काॅलेज सहित राज्य के पांच सरकारी मेडिकल काॅलेजाें में बुधवार काे 33 ब्लैक फंगस संक्रमिताें की सर्जरी हुई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ