Header Ads Widget

Responsive Advertisement

यात्रियों को सुविधा:26 जून से मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल और 28 जून से इंदौर-उदयपुर-इंदौर चलेगी

 

मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल, इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर और श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा -डॉ. आंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा स्पेशल क्रमश: 26, 28 जून और 1 जुलाई से नियमित चलने लगेगी। महामारी में सप्ताह में तीन दिन चलाया जा रहा है। मुख्यालय ने शनिवार को चार ट्रेनों नियमित चलाने की मंजूरी दी है।

मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल 28 अप्रैल तथा इंदौर-उदयपुर-इंदौर 30 अप्रैल से नियमित चलने लगेगी। इसके अलावा 6 यूपी और बिहार के लिए चलने वाले 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के फेरों में भी विस्तार किया है। इनकी बुकिंग 20 जून से प्रारंभ हो जाएगी।

60 दिन बाद ये ट्रेनें चलेंगी नियमित

  • मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल - 02961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर 26 जून से तथा 02962 इंदौर-मुंबई सेंट्रल 27 जून से
  • इंदौर-उदयपुर सिटी-इंदौर - 09329 इंदौर-उदयपुर सिटी 28 जून से तथा 09330 उदयपुर सिटी-इंदौर 29 जून से
  • डॉ. आंबेडकर नगर - श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर - 02919 डॉ. आंबेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा 1 जुलाई से तथा 02920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर 3 जुलाई से
  • मुंबई सेंट्रल-जयपुर-मुंबई सेंट्रल - 02955 मुंबई सेंट्रल-जयपुर 26 जून से तथा 02956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल 27 जून से

6 जोड़ी ट्रेन 12 दिन में लगाएगी 31 फेरे

  • बांद्रा टर्मिनस- बरौनी-बांद्रा टर्मिनस (2 फेरे) -09005 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी 25 जून तथा 09006 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस 28 जून को भी चलेगी।
  • मुंबई सेंट्रल-समस्‍तीपुर- मुंबई सेंट्रल (12 फेरे) - 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्‍तीपुर 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून को भी चलेगी। 09050 समस्‍तीपुर-मुंबई सेंट्रल 23, 24, 26, 28, 30 जून व 1 जुलाई को भी चलेगी।
  • मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल (2 फेरे) -09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर 25 जून और 09118 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल 28 जून को भी चलेगी।
  • मुंबई सेंट्रल-भागलपुर- मुंबई सेंट्रल (4 फेरे) -09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर 23, 30 जून तथा 09178 भागलपुर-मुंबई 26 जून, 3 जुलाई को भी चलेगी।
  • बांद्रा टर्मिनस-मऊ- बांद्रा टर्मिनस (4 फेरे) -09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ 22, 29 जून तथा 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस 24 जून, 1 जुलाई को भी चलेगी।
  • राजकोट-समस्‍तीपुर-राजकोट (4 फेरे) -09521 राजकोट-समस्‍तीपुर 23, 30 जून तथा 09522 समस्‍तीपुर-राजकोट 26 जून, 3 जुलाई को भी चलेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ