Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बर्ड फ्लू से बचाव के लिए सतर्कता है जरूरी

            प्रदेश में कौओं की मृत्यु से आरंभ हुआ बर्ड फ्लू 3 जिलों के पोल्ट्री सहित 32 जिलों में पहुँच चुका है। इन जिलों में खण्डवाखरगोनबुरहानपुरबड़वानीइंदौरआगरनीमचदेवासउज्जैनगुनाशिवपुरीराजगढ़शाजापुरविदिशादतियाअशोकनगरभोपालहोशंगाबादछिन्दवाड़ाडिण्डोरीमण्डलासागरधारसतनापन्नाबालाघाटश्योपुरछतरपुर और रायसेन जिले शामिल है। प्रदेश के झाबुआहरदा और मंदसौर में पोल्ट्री में वायरस मिलने से भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्यवाही की गई है। पशुपालन विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के उप संचालक पशु चिकित्सा को निर्देश दिए गए है कि पक्षियों अथवा मुर्गियों में अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना मिलते ही तत्काल अपने जिले के कंट्रोल-रूम को सूचित करें। पशुपालन विभाग के अधिकारियों को एवियन इन्फ्लूएंजा के बचाव और रोकथाम नियंत्रण के उपायों का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैसाथ ही किसी भी आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक पीपीई किट्स डिसइनफेक्टेन्टउपकरणदवाइयों का स्टॉक आदि तैयारियाँ चाक-चौबंद रखने के लिए भी कहा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ