Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदिरा सागर बांध स्थित हनुवंतिया पिछले साल 12 हजार किराया था इस बार 9 हजार होगा


इंदिरा सागर बांध स्थित हनुवंतिया टापू पर जल महोत्सव 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक होगा। इससे पहले 8 दिसंबर से टेंट सिटी के आयोजन शुरू होंगे, जो 10 फरवरी तक चलेंगे। टेंट सिटी में इस बार 63 कॉटेज होंगे। किराया पिछले साल से 25 फीसदी कम होगा। पिछले साल 12 हजार किराया था।


इस बार 9 हजार होगा। पिछले साल 25 एकड़ में 104 कॉटेज थे। इस बार 13 अल्ट्रा लग्जरी और 50 लग्जरी टेंट होंगे। अल्ट्रा लग्जरी टेंट का 2 दिन 1 रात का किराया 9 हजार और लग्जरी टेंट का किराया 2 दिन 1 रात का 6 हजार 500 रुपए है।


ये एक्टिविटी होंगी : पैरामोटर शॉर्ट फ्लाइट, पैरामोटर लॉन्ग फ्लाइट, जिप लाइनर, वॉल क्लाइंबिंग, तीरंदाजी, पेंट बाल, लैंड पैरासिलिंग, वाटर पैरासिलिंग, बनाना राइड्स, जेट स्की, हॉट एयर बैलून समेत 18 एक्टिविटी।


27 टापू हैं इस क्षेत्र में : पूरा क्षेत्र नर्मदा नदी के बैक वॉटर से भरा है। यहां हनुवंतिया और सैलाना के अलावा धारीकोटला, बोरियामाल, गुंजारी टापू और नर्मदा वैली समेत 27 टापू हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ