Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में पिछले प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे विराट कोहली


भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सफाया किया था और कप्तान विराट कोहली उसी लय को इस सीरीज में भी बनाए रखना चाहेंगे। इंदौर में होने वाला यह दूसरा टेस्ट मैच होगा और विराट कोहली इस मैदान पर पिछले टेस्ट मैच के दौरान किए गए प्रदर्शन को दोहराने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरेंगे।


विराट कोहली इस समय अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में उन्होंने रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक जड़ा था। बांग्लादेश का गेंदबाजी आक्रमण इतना पैना नहीं है और भारतीय कप्तान इस बात का लाभ उठाना चाहेंगे। वैसे भी बांग्लादेश के खिलाफ विराट का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस टीम के खिलाफ उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 85.33 की औसत से रन बनाए हैं। विराट ने इस टीम के खिलाफ एक दोहरे शतक (204) की मदद से कुल 256 रन बनाए हैं। विराट ने 82 टेस्ट मैचों के करियर में 54.77 की औसत से 7066 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 26 शतक (7 दोहरे शतक शामिल) भी जड़े हैं।


विराट और रहाणे के बीच हुई थी रिकॉर्ड साझेदारी :


भारत ने इससे पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। टीम इंडिया ने यह मुकाबला चार दिनों में ही 321 रनों से जीत लिया था। विराट ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर धमाकेदार दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 366 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 211 रन बनाए थे और चौथे विकेट के लिए उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ रिकॉर्ड 365 रनों की साझेदारी की थी। यह विराट के टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक था और उन्होंने कीवी गेंदबाजी आक्रमण की धार को कुंद कर दिया था। टीम इंडिया ने इस मैच में पहली पारी 5 विकेट पर 557 रन बनाकर घोषित की थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 299 रनों पर सिमटी।


पहली पारी में 258 रनों की बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी 3 विकेट पर 216 रन बनाकर घोषित की। चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद शतक (101) लगाया। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 475 रनों का विशाल टारगेट रखा जिसके जवाब में मेहमान टीम की दूसरी पारी 44.5 ओवरों में 153 रनों पर सिमट गई। रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 59 रनों पर 7 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 140 रनों पर 13 विकेट लिए।


टेस्ट चैंपियनशिप में टीम की बढ़त को मजबूत करने पर निगाहें :


विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर बनी हुई है। भारत अभी एकमात्र ऐसा देश है जिसने दो सीरीज खेली है और उसने दोनों में विपक्षी टीम का सफाया किया है। भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से रौंदा था। इस तरह टीम इंडिया 240 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। टीम इस सीरीज में भी अपेक्षाकृत कमजोर बांग्लादेश का सफाया कर पूरे अंक हासिल करना चाहेगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ