Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एमवाय अस्पताल के बेसमेंट और वार्ड में भरा पानी, मरीजों को करना पड़ा शिफ्ट


लगातार हो रही तेज बारिश से अस्पतालों की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई। गुरुवार शाम से हो रही बारिश के कारण एमवाय अस्पताल के तलघर में पानी भर गया। ड्रेनेज चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे सुबह तक एक फीट तक पानी का जमाव हो गया। सहारा वार्ड में मरीजों के पलंग के नीचे भी पानी भर गया। इसके अलावा जेल वार्ड, रिकॉर्ड रूम और एक्स रे रूम तक भी पानी पहुंच गया।


इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने संभागायुक्त, कलेक्टर और निगम कमिश्नर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द अस्पताल के बेसमेंट और वार्ड से पानी निकालने को कहा है


अस्पताल प्रशासन ने नगर निगम की टीम को बुलाया और कर्मचारियों ने मोटर लगाकर पानी खाली किया। वहीं अस्पताल कर्मचारियों ने सहारा वार्ड के मरीजों को ऊपरी मंजिल के वार्डों में शिफ्ट किया। एमवाय अस्पताल के तलघर में पानी की निकासी नहीं होने की समस्या हर बारिश में होती है, जिससे जलजमाव हो जाता है। इस साल इससे बचने के लिए ड्रेनेज लाइन को ठीक कराया जा रहा है, जिससे पानी निकासी हो सके। एक माह पहले संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी एमवायएच में एक बैठक के लिए पहुंचे थे। उस दौरान उन्होंने कैजुअल्टी और बैठक रूम में पानी टपकने पर इसकी मरम्मत के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भी अस्पताल प्रशासन ने समय पर मरम्मत नहीं कराई


मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल में टपक रहा पानी


 


एमजीएम मेडिकल कॉलेज की पहली मंजिल के गलियारे में पानी टपक रहा है। यहां पर सभी विभागाध्यक्षों के कक्ष बने हुए हैं। इसके साथ ही लैब भी है। अस्पताल का स्टाफ व विद्यार्थी दोनों ही इस स्थिति से परेशान हैं। एक माह पहले हुई तेज बारिश में भी छत से पानी टपक रहा था। गलियारे में बाल्टी लगाकर रखना पड़ी थी। इसके बाद अभी तक यही हालात बने हुए हैं।


कैजुअल्टी में भी पानी


 


एमवायएच की कैजुअल्टी में पानी टपकने से डॉक्टरों को बैठने की जगह भी नहीं मिल पा रही है। वहीं मरीजों को भी तकलीफ उठानी पड़ रही है। कर्मचारी पूरे दिन कैजुअल्टी से पानी निकालते रहते हैं। इसके अलावा पुरानी बिल्डिंग में रोगी कल्याण समिति के काउंटर के सामने छत से लगातार पानी टपकने से मरीज और उनके परिजन को निकलने में दिक्कत हो रही है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ