Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राष्ट्रीय सम्मेलन:महापौर भार्गव ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल के बारे में बताया, छठी बार भी इंदौर नंबर वन बनेगा

  • भार्गव ने मंच से कहा कि पांच बार इंदौर नंबर वन रहा

गुजरात के गांधीनगर में चल रहे राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन के दूसरे दिन बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर के स्वच्छता मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि हम छठवीं बार भी नंबर वन आएंगे। इसका श्रेय यहां की जनता को देते हुए उन्होंने शहर में सफाई को लेकर किए जा रहे नवाचार के बारे में भी बताया। सम्मेलन में 18 राज्यों के 121 महापौर व उपमहापौर मौजूद थे। 20 मिनट तक प्रेजेंटेशन चला। इंदौर की स्वच्छता, पर्यावरण, वोटर डिस्ट्रीब्यूशन और सफाई के बारे में बताया।

भार्गव ने मंच से कहा कि पांच बार इंदौर नंबर वन रहा है। छठवीं बार भी हम ही नंबर वन रहेंगे। उन्होंंने बताया कि इस सफलता के पीछे जनता की जागरूकता, एनजीओ की मदद और प्रशासनिक सख्ती है। उन्होंने कहा कठोर फैसलों और नवाचार के कारण यह संभव हो सका है। महापौर दल ने गांधीनगर का निरीक्षण भी किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इंदौर में कूड़े के पहाड़ के बारे में बात करते हुए कहा कि इंदौर ने वहां गैस का प्लांट लगा दिया है। कमाई शुरू कर दी है। सभी को इस दिशा में काम करना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ