बायपास से गुजरना अप्रैल से और महंगा हो सकता है। टोल कंपनी ने कार-जीप में 5 और ट्रक-बस में 15 रुपए की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है। शिप्रा से राऊ तक 45 किमी के बायपास पर दो टोल हैं। एक बायपास टोल प्लाजा और दूसरा मांगलिया टोल प्लाजा। दोनों टोल से दिनभर में करीब 50 हजार वाहन गुजरते हैं।
0 टिप्पणियाँ