इंदौर:राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय नसरुल्लागंज से निर्धारित अनुकम्पा अवसर प्राप्त करने के बाद भी डिप्लोमा उत्तीर्ण नही हुआ है। डिप्लोमा उत्तीर्ण नही होने पर एनएफटी के दायरे में आए विद्यार्थियों को डिप्लोमा उत्तीर्ण करने के लिए विशेष अनुकम्पा अवसर परीक्षा माह जनवरी एवं मई, जून 2022 में दिया जा रहा है।
तीन वर्षीय पत्रोपाधि पाठ्यक्रम के ऐसे विद्यार्थी जिनका प्रवेश 2012 से 2014 तक हुआ है, जो अपना डिप्लोमा पूर्ण करना चाहते हैं। वे अपनी समस्त अंकसूचियों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। ताकि परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी जा सके।
0 टिप्पणियाँ