Header Ads Widget

Responsive Advertisement

किसानों को कृषि अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिए दो करोड़ रूपये तक का ऋण

इंदौर:कृषि विकास और उत्पादन की गति को बढाने के उद्देश्य से कृषकएफ.पी.ओ.स्व-सहायता समूहपैक्स एवं कृषि अधोसंरचनाओं के निर्माण के लिए बैंकों से बिना किसी जमानत के दो करोड रूपये तक ऋण मुहैया कराया जायेगा। मात्र तीन प्रतिशत प्रतिवर्ष के ब्याज की छूट 7 वर्ष की अवधि के लिये किसानों को यह ऋण मिलेगा।

      कृषक एवं कृषि उद्यमी यह वित्तीय सहायता भंडार की सुविधाप्राथमिक प्रक्रिया इकाई (चावल/दाल/आटा चक्की)कस्टम हायरिंग सेन्टरजैविक इनपुट उत्पादनकोल्ड स्टोरेजवेयरहाउसपैक हाउसग्रेडिंगपैकेजिंग आदि कार्यो के लिए आवश्यकता अनुसार कृषि विभाग के माध्यम से डी.पी.आर. तैयार करा सकते हैं। यह डीपीआर व आवेदन बेवसाईट https://agriinfra.dac.gov.in पर ऑनलाइन भरा जा सकता है। इच्छुक किसानोंएफ.पी.ओ.स्व-सहायता समूहपैक्स एवं कृषि उद्यमियों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ