Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सांसद एवं संभागायुक्त ने किया इंदौर स्मार्ट मेप का लोकार्पण ऐतिहासिक धरोहर को 3डी के माध्यम से देखा जा सकेगा

 

इंदौर:आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आजादी के 75 वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए 21 जनवरी 2022 को ओपन डाटा दिवस घोषित किया गया है। इसी क्रम में सांसद श्री शंकर लालवानीसंभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा की उपस्थिति में इंदौर स्मार्ट सीड इनक्यूबेशन सेंटरतृतीय तलइंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बिल्डिंग में ओपन डाटा दिवस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर अतिथियों द्वारा इंदौर स्मार्ट मेप का लोकार्पण भी किया गया। 

इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ताअधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधीस्वास्तिका इंवेस्टमेंट लिमिटेड के श्री सुनिल नायतीडीआईओ एनआईसी की श्रीमती सुनिता जैनस्टार्टअप फाउण्डर के श्री सिद्धार्थ जैनमेडिकेप युनिवर्सिटी के डॉ. अंकुर सक्सेनाआईसीटी कंसलटेंट श्री ओम दांगीलुटेल स्टार्टअप के फाउण्डर श्री गोविंद अग्रवालश्री यशवंत सुतारस्टार्टअप कंपनी के प्रतिनिधि श्री आदित्य व्यासउपयंत्री श्री अभिनव राव व स्टुडेंट उपस्थित थे। 

    इंदौर स्मार्ट सिटी द्वारा आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देशानुसार 21 जनवरी 2022 को ओपन डाटा दिवस हेतु स्टार्टअप और इकोसिस्टम इनेबलर्स हेतु डाटा के लाभ और यूज केसेस हेतु आयोजित कार्यशाला में शहर के नागरिकों को ओपन डाटा के उपयोग से नगर पालिका की सेवाओं की जागरूकता बढ़ाने एवं नगरीय प्रशासन को जन उपयोगी नीतियों एवं योजनाओं का क्रियान्वयन करने के संबंध में अतिथियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। 

   सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि डाटा जीवन के हर क्षेत्र में आवश्यक हैकिसी भी तरह की आवश्यक जानकारी डाटा के माध्यम से प्राप्त होने पर हम बेहतर निर्णय ले सकते हैं। पहले डाटा लेने के लिये विभिन्न माध्यमों से संग्रहित किया जाकर किसी प्रकार का कार्य प्रारंभ किया जा सकता थाजिसमें समय अधिक लगता थाकिंतु अब डाटा एक स्थान पर ऑन लाईन संग्रहित होने से कार्य तेजी से बढेगा। इसके साथ ही आज डिजिटल इंदौर स्मार्ट मेप की लॉचिंग की गई हैयह हमारे लिये बहुत ही उपयोगी है। इंदौर के डिजिटल इंदौर स्मार्ट मेप के माध्यम से आवश्यक जानकारी मिनिटों में उपलब्ध हो सकेगी।

    इस अवसर पर संभागायुक्त व निगम प्रशासक डॉ. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि ओपन डाटा के साथ ही जरूरी है कि सही डाटा का प्रोडक्शन और डाटा का अपडेटेशन। पहले जिस प्रकार से किसी जमीन के खसरे की जानकारी के लिये संबधित पटवारी से जानकारी प्राप्त की जाती थी किंतु अब सिंगल क्लिक के माध्यम से शासकीय वेबसाईड पर खसरे की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही हितग्राहियों की जानकारी डाटा के माध्यम से ऑन लाईन संग्रहित होने से जनकल्याणकारी योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाता है।  इसके साथ ही इंदौर स्मार्ट मेप में इंदौर के समस्त क्षेत्रों व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बनाया हैजिससे की नागरिकों को शहर के स्थान के साथ ही आवश्यक सेवाओं की जानकारी सुगमता से प्राप्त होगी। 

 स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषभ गुप्ता ने बताया कि इंदौर स्मार्ट मेपइंदौर स्मार्ट सिटी की एक पहल है जो नागरिकोंसरकारी एजेंसियों एवं व्यवसायों के लिए इंदौर के बारे में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए एक एकीकृत जी.आई.एस. आधारित मानचित्र हैजो शहर के हित में भविष्य की योजनाओं एवं संपत्तियों के प्रबंधन हेतु स्थल चयनपर्यावरण एवं कानूनी उपबंधनियोजन के डिजाईन एवं विजुअलाईजेशन के संबंध में एक ही स्थान पर सूचनाओं के आदान-प्रदान का केन्द्र होगा।

   इंदौर शहर की प्राकृतिक एवं निर्मित संपत्तियों जैसे भवनशहरी सुविधाएं जैसे- स्वास्थ्यशिक्षापरिवहनसांस्कृतिक आदि की जानकारीसंपर्क विवरण पारदर्शिता के साथ बहुमूल्य जानकारी इंदौर के स्मार्ट मेप पर प्रदर्शित होगी। इस बेसमेप पर रोड़ नेटवर्कजल निकायोंपेड़ों एवं अन्य सुविधाओं जैसी अन्य जानकारियाँ भी विस्तृत रूप से उपलब्ध होगी।

   इंदौर स्मार्ट मेपशासकीय विभागों एवं प्राधिकारियों को शहरी विकास की गतिविधियों जैसे अर्बन प्लानिंग एवं डेव्हलपमेंटडिजास्टर मेनेजमेंटइंफ्रास्ट्रक्चर असेट मेनेजमेंटट्रेफिक मेनेजमेंटरूट प्लानिंगसिटी काईम मेनेजमेंटट्राफिक वायलेशनआईडेंटिफिकेशन ऑफ पॉल्यूशन तथा हाई नॉईस इमिशनट्रेफिक रूट प्लानिंग एवं रिवर फ्रंट डेव्हलपमेंट आदि के संबंध में नीति निर्धारण व निर्णय लेने में सहायक होगा तथा नागरिकों को दैनिक आयोजनों के बारे में जागरूक करने में साथ ही किसी आपातकालीन सूचनाओं की उद्घोषणा से अवगत करवाएगाजो उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने में मदद करेगी।

    इंदौर स्मार्ट मेप पर ऐतिहासिक धरोहरों जैसे- राजवाड़ागांधी हॉललालबाग पैलेसव्हाईट चर्चखजराना मंदिर आदि को 3 डी मॉडल में देखा जा सकेगा।

   इंदौर स्मार्ट मेप को वेबसाईट www.indoresmartmap.org से निशुल्क एक्सेस किया जा सकेगा एवं इसमें कोई भी नागरिक अपने बहुमूल्य सुझाव साझा कर सकेंगेजो भविष्य में वेबसाईट के विकास में सहायक सिद्ध होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ