Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर, दो दिन में 2 लाख से ज्यादा वैक्सीन:गुरुवार को 89 हजार से ज्यादा डोज लगे, शाम 5 बजे बाद भी बढ़ी संख्या, 14 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीन खत्म

 

गुरुवार सुबह राजनगर स्थित सेंटर पर पहले युवा ज्यादा पहुंचे। - Dainik Bhaskar
गुरुवार सुबह राजनगर स्थित सेंटर पर पहले युवा ज्यादा पहुंचे।

जिले में 25 अगस्त से शुरू हुए दो दिनी वैक्सीनेशन महाभियान 2.0 के तहत गुरुवार 26 अगस्त को 400 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीनेशन शुरू किया गया। इनमें शहरी क्षेत्र में 115 सेंटर बनाए गए। वैक्सीनेशन सुबह 8 बजे से शुरू हुआ और देर शाम तक चलe। इस दौरान 80 हजार से 1 लाख तक डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया। इसमें पहला व दूसरा, दोनों डोज लगाए गए। गुरुवार को 89878 लोगों को डोज लगाए गए। दोपहर बाद लोगों की संख्या बढ़ने लगी। स्थिति यह हो गई कि अभय प्रशाल, राधा स्वामी, शांति नगर, लवकुश, भमोरी, मूसाखेड़ी, स्कीम 78 सहित 14 से ज्यादा सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो गई। इसके चलते ऐसे सेंटर जहां कम लोग थे, वहां से भिजवाई गई। मामले में गर्भवती महिलाओं के वैक्सीन पर विशेष जोर दिया गया है। खास बात यह कि दो दिनों में इंदौर में 2,07,464 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है जो शासन के लक्ष्य से ज्यादा है।

गर्भवती महिलाओं के लिए भी 19 जोनों में सेंटर बनाए गए हैं। वैक्सीनेशन के लिए ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग व ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन दोनों की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी 100 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। लोगों से अपील की गई है कि जिन लोगों ने अब तक पहला व दूसरा डोज नहीं लगाया है और दूसरे डोज की निर्धारित अवधि हो गई है वे आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाकर राष्ट्र हित में योगदान दें।

टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता ने बताया कि जिले में वैसे वैक्सीनेशन के लिए 28 लाख पात्र लोग हैं। इनमें से शहरी क्षेत्र में 100 फीसदी का पहला डोज हो चुका है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 80 हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिन्होंने अभी अपना पहला डोज ही नहीं लगाया है जो पूरा किया जाना है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कुछेक लोग ऐसे भी हो सकते हैं जिन्होंने हाल ही में 18 वर्ष की उम्र पूरी की है, इनके सहित अन्य हैं। इनके लिए भी यह अवसर है कि वह पहला डोज अवश्य लगाएं। इसके पूर्व बुधवार को 1,17,586 डोज लगाए गए थे। गुरुवार को 89,878 लोगों को डोज लगाए गए। वैसे जिले में अब तक कुल 36,37,338 डोज लग चुके हैं। इनमें से 27,44,452 लोगों को पहला डोज तथा 8,92,886 लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ