Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारतीय कला में भू-देवी का चित्रण विषय पर होगा ऑनलाइन व्याख्यान

इंदौर आज़ाद का अमृत  महोत्सव के अवसर पर पुरातत्वअभिलेखागार एवं संग्रहालय निदेशालय द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला का आयोजन किया जायेगा। इस श्रृंखला के 12वें व्याख्यान में डॉ. मैनुअल जोसेफभारतीय कला में भू-देवी का चित्रण विषय पर 15 जून, 2021 को दोपहर 3:30 बजे से शाम 5 बजे तक व्याख्यान देंगे। इच्छुक व्यक्ति  https://bharatvc.nic.in/join/2255585761 लिंक और पासवर्ड 915468 से ऑनलाइन व्याख्यान में जुड़ सकते हैं।

   डॉ. जोसेफएक प्रसिद्ध पुरातत्वविद् हैं। पिछले 30 वर्ष से मध्यप्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक पहलुओं पर काम कर रहे हैं। इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की पत्रिकाओं में 130 से अधिक शोध-पत्र लिखे हैंजिनमें अधिकतर मध्यप्रदेश के पुरातत्व पर केन्द्रित हैं। डॉ. जोसेफ ने पुरातत्व संस्थान दिल्लीराष्ट्रीय संग्रहालय दिल्लीराज्य संग्रहालय भोपालइलाहाबाद संग्रहालयस्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल आदि में अनेकों बार व्याख्यान दिए हैं। डॉ. जोसेफ भारतीय पुरातत्व सोसायटीआईएसपीक्यूएसरॉक आर्ट सोसाइटी ऑफ इंडियादक्षिण एशियाई पुरातत्वमध्यप्रदेश इतिहास परिषद आदि के सक्रिय सदस्य भी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ