तिलक नगर में सोमवार को शासकीय सहकारी उपभोक्ता भंडार में राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ देख एक रहवासी ने नाराजगी जताई तो कंट्रोल दुकान के संचालक ने विवाद शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ा तो रहवासी ने कांच की बोतल से संचालक पर हमला कर दिया। बोतल फूटने से कांच के टुकड़े कुछ ग्राहकों को भी लग गए।
बाद में तिलक नगर पुलिस ने आकर स्थिति संभाली। टीआई मंजु यादव के मुताबिक संविद नगर शनि मंदिर के पास परशुराम सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित है। यहां राशन का वितरण किया जा रहा था, तभी भीड़ रहवासियों के गेट तक जुट गई।
इस पर पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति भड़क गए। एक अन्य रहवासी शैलेंद्र महाजन ने बताया शहर में कई शासकीय उपभोक्ता भंडार में लोगों की भीड़ लग रही है। कॉलोनियों में ये भंडार होने से रहवासियों और लोगों के बीच विवाद की स्थिति बनती है।
0 टिप्पणियाँ