Header Ads Widget

Responsive Advertisement

जल संसाधन मंत्री सिलावट ने चलित वैक्सीनेशन वैन का किया शुभारंभ



इंदौर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से कोरोना टीकाकरण कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर उद्योग जगत एवं जनहित में कार्य किया जा रहा है। एसोसिएशन द्वारा उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों, कर्मचारियों व उनके परिवारजनों में वैक्सीनेशन की शत प्रतिशत पूर्णता के लिए एक चलित वैक्सीनेशन वैन तैयार की गयी है। इस वैन का शुभारंभ आज इंदौर जिले के प्रभारी तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने किया। यह वेन निर्धारित दिन व समय पर सावेर रोड औद्योगिक क्षेत्रों के सभी सेक्टरों, बरदरी, भौरासला, कुमेडी व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन कार्य करेगी।

                इस चलित वैक्सीनेशन वैन का विधिवत शुभारंभ एआईएमपी कार्यालयउद्योग भवनपोलोग्राउंड पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम  सिलावट द्वारा किया गया। सिलावट ने कहा कि एआयएमपी  वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग कर रही है यह सराहनीय प्रयास है। उनके प्रयासों से इंदौर जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मदद मिलेगी। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया तथा मानद सचिव सुनील व्यास भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ