Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एक माह प्रक्रिया चलेगी:48 घंटे बाद ही एमपी पीएससी ने 576 नए पदों के आवेदन निकाले

 

मेडिकल ऑफिसर-2021 के 727 पदों पर भर्ती के इंटरव्यू 12 जून को खत्म हुए ही थे कि 48 घंटे में 14 जून को एमपी पीएससी ने नए पदों की प्रक्रिया आरंभ कर की। 576 नए पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 जून से 23 जुलाई तक चलेंगे। 12 जून को ही 727 पदों के लिए पीएससी दफ्तर में इंटरव्यू खत्म हुए हैं। माना जा रहा है कि कोविड के दौर में सरकार का हेल्थ से जुड़े पदों पर नियुक्तियां करने पर जोर है।

एमबीबीएस डॉक्टर के लिए है यह मौका

मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एमबीबीएस थे। डिग्री होना अनिवार्य शर्त थी या फिर इंडियन मेडिकल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त कोई डिग्री होना चाहिए थी। वहीं उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच तय की गई थी। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का भी प्रावधान था। आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ